ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्ज फ्लॉयड केस: जज, परिवार, समर्थक ने ऐतिहासिक फैसले पर क्या कहा

मिनियापोलिस में हेनेपिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोग फैसले का इंतजार कर रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के दोषी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य की एक अदालत ने 22.5 साल जेल की सजा सुनाई है. इससे पहले अप्रैल में चाउविन को दोषी करार दिया गया था. जॉर्ज फ्लॉइड नाम के शख्स को अमेरिकी व्हाइट पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने सड़क पर गिराकर सरेआम मार दिया था और इसके बाद इस घटना के विरोध में दुनियाभर में रंगभेद के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टेलीग्राफ के मुताबिक सजा के ऐलान से पहले चाउविन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीधे जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार से कहा कि वो फ्लॉइड के निधन पर श्रद्धांजलि देते हैं.

मिनियापोलिस में हेनेपिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर फैसले का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई. जैसे ही उन्होंने सजा की खबर सुनी तो कई लोग "no justice" का नारा लगा रहे थे.

फ्लॉयड के परिवार ने बताया 'ऐतिहासिक फैसला'

लेकिन फ्लॉयड के परिवार ने इस सजा के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है. उनके मुताबिक इस फैसले से देश जवाबदेही के मामले में एक कदम और आगे बढ़ा है.

फैसला सुनाते हुए जस्टिस पीटर कैचिल ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला 'जनमत' के आधार पर नहीं लिया बल्कि उन्होंने ये जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से उठे 'भीषण दर्द' को समझा, खासतौर पर फ्लॉयड के परिवार के लिए.

जज ने बताया- क्यों दी करीब 10 साल ज्यादा सजा

चाउविन को जो सजा दी गई है वो इस तरह के सैकेंड डिग्री मर्डर के लिए करीब 10 साल ज्यादा है. जस्टिस कैचिल ने कहा कि ये सख्त सजा इसलिए सुनाई गई है क्यों कि कोर्ट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखा है.

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का जो वीडियो आया था उसने अमेरिकी पुलिस में संस्थागत रंगभेद की पोल खोलकर रख दी थी. पूरी दुनिया ने इस घटना का ध्यान खींचा था. अमेरिकी सियासत भी इस मुद्दे पर गर्माई थी. अमेरिका में पुलिस की जवाबदेहिता पर भी इसके बाद जमकर सवाल उठे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाउविन को जो सजा दी गई वो इस तरह के मामले में अब तक किसी अमेरिकी पुलिस अधिकारी को सुनाई गई सबसे सख्त सजा है. अभियोजन पक्ष (Prosecution) ने इस मामले में 30 साल की लंबी सजा की मांग की थी, उनकी दलील थी कि इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया इसलिए लंबी सजा होनी चाहिए.

चाउविन के वकील एरिक नेल्सन ने कोर्ट में से बाकी पहलुओं पर विचार करने के लिए कहा. उन्होंने दलील दी कि- 'वो आदतन अपराधी नहीं रहे हैं. हजारों लोगों ने पुलिस अधिकारी को भी समर्थन दिया है.'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं पापा को रोज मिस करती हूं'

कोर्ट में जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार वालों को भी बोलने का मौका दिया गया. फ्लॉयड की सात साल की बेटी जियाना ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि वो अपने पिता के साथ खेलना और वक्त बिताना मिस करती है.

मैं और मेरे पिता रोज रात को साथ में डिनर करते थे. मेरे पिता मुझे ब्रश करने में मदद कराते थे.
जियाना, फ्लॉयड की बेटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोसेक्यूटर की तरफ से पेश किए गए चार एग्रीवेटिंग फैक्टर्स थे- जज ने माना कि चाउविन ने अपनी प्रशासनिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया; चाउविन ने फ्लॉयड के साथ बहुत क्रूरता का व्यवहार किया और 9 मिनट से ज्यादा वक्त तक उसकी गर्दन पर घुटना टिकाए रखा, जबकि इस दौरान फ्लॉयड कहते रहे कि वे सांस नहीं ले पार रहे हैं; चाउविन ने तीन दूसरे अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक अपराध किया; चाउविन ने बच्चों के सामने हत्या की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×