ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड को मां की कब्र के बगल में दफनाया गया

अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड का बुधवार को ह्यूस्टन शहर में अंतिम संस्कार किया गया .

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड का बुधवार का ह्यूस्टन शहर में अंतिम संस्कार किया गया. जॉर्ज फ्लॉयड को एक अच्छे दोस्त के रूप में याद किया गया जिनकी मौत ने एक आंदोलन की आधारशिला रखी.

जॉर्ज के कॉफिन को ह्यूस्टन मेमोरियल गार्डन में उनकी मां के पास ही दफनाया गया.

फ्लॉयड को अंतिम श्रद्धांजलि देने सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए . आम लोगों के साथ-साथ कई राजनेता भी शामिल थे. जॉर्ज के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण भी किया गया.

मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं'

बता दें कि मिनेसोटा राज्य के मिनीपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड को 25 मई को पुलिस ने एक दुकान पर $20 के नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि फ्लॉयड गिरफ्तारी में बाधा डाल रहे थे और पुलिस की कार में बैठने से इंकार कर रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें एक श्वेत पुलिस अफसर ने फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखा था. वायरल वीडियो में दिखता है कि फ्लॉयड को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वो कह रहे थे- मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं.

फ्लॉयड के बेहोश होने के बाद भी पुलिस अफसर उनकी गर्दन पर घुटना रखे रहा. उसके बाद एक एम्बुलेंस में फ्लॉयड को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अमेरिका में प्रदर्शन

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से मिनेसोटा राज्य समेत पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस अफसर डेरेक चाउविन की गिरफ्तारी के बाद भी प्रदर्शन कम नहीं हुए हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शन के बीच एक बार डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा कारणों की वजह से बंकर तक में ले जाना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×