ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में हिंदू लड़की अगवा, जबरन धर्म बदलवाकर की गई शादी

परिवारवालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की का किडनैप कर जबरन उसका धर्मांतरण कराया गया है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कुछ दिनों पहले बंदूकधारियों ने एक हिंदू लड़की को अगवा किया था. उसके बाद उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया और उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की के परिवार के हवाले से डॉन अखबार ने कहा है कि तीन सशस्त्र व्यक्ति थार गांव में उनके घर में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने 14 वर्षीय लड़की को अगवा कर लिया.

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता हीरो मेघवार ने कहा कि उन्होंने इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी का धर्मांतरण हो गया है. साथ ही उसका नसीर लुन्जो नामक व्यक्ति से निकाह हो गया है और अब कुछ खास नहीं किया जा सकता.

लड़की के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने लड़की का पता लगाने में लापरवाही बरती. जिस वजह से ऐसा हुआ.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक पर तीन साल की जेल, लोकसभा में पेश होगा बिल

परिवार ने मांग की है कि लड़की का पता लगाया जाए और अगर उसका धर्मांतरण हुआ है तो उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाए. बहरहाल, थार के सीनियर पुलिस अधिकारी अमीर सौद मागसी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान की जा रही है.

जनवरी में होगी मामले की सुनवाई

पुलिस अधिकारी मागसी ने बताया कि पुलिस को धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट मिला था. अब विवाहित जोड़े ने सिंध उच्च न्यायालय में एक अर्जी दायर कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है.

ये भी पढ़ें- पाक के इस मंदिर से राम-हनुमान की मूर्ति गायब, सुप्रीम कोर्ट नाराज

(इनपुटः भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×