हॉन्गकॉन्ग में 1 अक्टूबर को चीन विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोली चला दी. पुलिस की गोली एक प्रदर्शनकारी के कंधे पर लगी और वह वहीं गिर गया. चीन के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन में पहली बार इस तरह गोली चलाई गई
महीनों से प्रदर्शन,पहली बार चली पुलिस की सीधी गोली
हॉन्गकॉन्ग में चीन की प्रत्यर्पण नीति में संशोधन के खिलाफ लगातार आंदोलन चल रहा था. बाद में चीन ने यह नीति वापस ले ली. लेकिन हॉन्कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन जारी है. मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारी चीन में कम्यूनिस्ट शासन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे. जैसे ही यह प्रदर्शन ज्यादा उग्र होना शुरू हुई,एक पुलिस अफसर ने अपने रिवॉल्वर से एक प्रदर्शनकारी पर गोली चला दी.
इस शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया के जरिये फैल रहा है. इससे पहले के प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी लेकिन यह पहली बार है, जब उसने गोली चलाकर किसी प्रदर्शनकारी को घायल किया है.
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक जिस प्रदर्शनकारी को गोली लगी है वह 17 साल का कॉलेज स्टूडेंट है. उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पिछले कई महीनों से चले आ रहे प्रदर्शन में पहली बार पुलिस ने सीधी फायरिंग कर किसी प्रदर्शनकारी को घायल किया है. इससे लोकतंत्र समर्थक और पुलिस के बीच आगे और हिंसक झड़प की आशंका पैदा हो गई है. मंगलवार को प्रदर्शन चीन सरकार के खिलाफ था. दंगा विरोधी पुलिस ने कम से कम छह जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. हॉन्गकॉन्ग के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में चीनी कम्यूनिस्ट सरकार के 70 साल पर आयोजित समारोहों में बाधा पहुंचाने के इरादे से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे थे.
देखें तस्वीरें : हॉन्गकॉन्ग: चीन प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ विरोध की 10 तस्वीरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)