पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की सरकरा गिर चुकी है और आज पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है. लेकिन इसी बीच कराची से लेकर लाहौर की सड़कों पर इमरान खान के समर्थकों की भीड़ उमड़ आई है. इमरान के लाखों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह की एक रैली रावलपिंडी में भी देखने को मिली जहां कई लोग 'चौकीदार चोर है' के नारे लग रहे थे.
बता दें कि पाकिस्तान में करीब एक महीने से जारी सियासी घमासान रविवार रात ने एक नया मोड़ लिया. पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और सरकार गिर गई. कुल 174 सांसदों ने इमरान खान के खिलाफ वोट किया जोकि बहुमत से 2 ज्यादा है.
जिसके बाद पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान के समर्थकों का हुजूम निकल पड़ा.
'चौकीदार चोर है'
रावलपिंडी में अवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शेख राशिद के इलाके में एक रैली हुई, जब शेख रशीद रैली को संबोधित कर रहे थे तब ही भीड़ ने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
हालांकि शेख राशिद ने लोगों से इस तरह के नारे ना लगाने की अपील की.
बता दें कि इस तरह के नारे भारत में पहली बार 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया गया था. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल फाइटर प्लेन डील में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था. फिलहाल पाकिस्तान में इमरान खान के जनादेश को कथित रूप से चुराने के लिए सेना के खिलाफ ये नारे लगाए जा रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ इमरान खान ने भी अपने समर्थकों का एक वीडियो ट्वीट किया है. इमरान खान ने कहा,
मैंने इतिहास में इससे पहले कभी भी इतनी तादाद में लोगों को बाहर आते नहीं देखा, जो डाकुओं की हुकूमत को हटाने की बात करे.
पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में इमरान के समर्थन में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद पीएम के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने PM कैंडिडेट के तौर पर नामांकन पत्र भरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)