ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने तक असेंबली में देंगे धरना - विपक्ष

एकजुट विपक्ष संसद छोड़कर नहीं जा रहा,हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं- बिलावल भुट्टो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल एसेंबली में रविवार, 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव रद्द कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान में विपक्षी मोर्चा इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने तक नेशनल असेंबली में धरना देगा. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को रद्द किए जाने के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भुट्टो ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की छूट नहीं दी गई. एकजुट विपक्ष संसद छोड़कर नहीं जा रहा है. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, हम सभी संस्थानों से पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने और उसका बचाव करने का अह्वान करेंगे.

उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान को पता है कि विपक्ष का तादात मुकम्मल था, हमारे पास इतनी संख्या है कि हम प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव में शिकस्त दिलवाएं.

सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के Dunya News ने प्रकाशित की है.

0
आज स्पीकर साहब ने असंवैधानिक काम किया है, पाकिस्तान के संविंधान तुड़वाया गया है, संविधान को तोड़ने की सजा होनी चाहिए. संविधान के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग आज ही होनी है. विपक्ष ने यह फैसला किया है कि जब तक हमारा संवैधानिक हक नहीं दिया जाएगा, हम नेशनल एसेंबली में धरना देंगे.
बिलावल भुट्टो, जरदारी

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हो गई है.

लोगों को तय करना चाहिए कि वे क्या चाहते हैं. पैसे से लोगों का समर्थन खरीदने के बाद यह हुआ है. उस पैसे को अनाथालयों जैसी जगहों के लिए बेहतर तरीके से लगाएं. मैं देश से चुनाव की तैयारी करने के लिए कहता हूं, आप मुस्तकबिल का फैसला करेंगे.
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×