ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल में मिसाइल हमले में केरल के शख्स की मौत, "दो महीने पहले ही वहां खेती करने गया था"

Indian Killed in Israel: निबिन के अलावा केरल के दो अन्य लोग - जोसेफ और पॉल मेल्विन - भी मिसाइल हमले में घायल हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल (Israel) में सोमवार, 4 मार्च को उत्तरी इजरायल के एक खेत में हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत (Indian Killed in Israel) हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं. इजरायल ने आरोप लगाया है कि यह हमला हिज्बुल्ला ने किया है.

हमले में मारे गए भारतीय - 31 वर्षीय निबिन मैक्सवेल हैं. केरल में रहने वाले निबिन के पिता एंटनी मैक्सवेल को निबिन ने कुछ हफ्ते पहले ही पास में एक और हवाई हमले की सूचना दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौकरी की तलाश में गया इजरायल- पीछे छोड़ गया प्रेगनेंट वाइफ और एक बच्चा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिता एंटनी ने बताया कि, “दो हफ्ते पहले, निबिन ने हमें उनके खेत के पास हवाई हमले के बारे में बताया था. तब मैंने उसे दूसरी जगह चले जाने की सलाह दी थी. लेकिन वहां कोई और समस्या नहीं थी, इसलिए वह उसी खेत में काम करता रहा. इजरायल के उस हिस्से में हमलों के बारे में सुनने के बाद हम अक्सर संपर्क में रहते थे."

एंटनी का परिवार केरल के कोल्लम नगर निगम के कैकुलंगरा में रहता है. जानकारी के मुताबिक, भारत लाए जाने से पहले निबिन का शव बुधवार, 6 मार्च को इजरायल की राजधानी तेल अवीव ले जाया जाएगा.

निबिन के अलावा केरल के दो अन्य लोग - जोसेफ और पॉल मेल्विन - भी मिसाइल हमले में घायल हो गए हैं.

एक्सप्रेस के मुताबिक, एंटनी ने बताया कि घटना 4 मार्च की दोपहर की है. उन्होंने कहा कि, “इजरायल में काम करने वाला मेरे सबसे बड़े बेटे निविन ने मुझे बताया कि निबिन एक मिसाइल हमले में घायल हो गया था, बाद में उसने बाताया कि निबिन की मौत हो गई है."

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, निबिन इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर था जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक मेनपावर सप्लाय कंपनी के साथ काम करता था. निबिन ने दिसंबर में ही इजरायल जाने के लिए नौकरी छोड़ी थी जब इजरायल ने भारतीयों के लिए कृषि वीजा खोला था.

वह दो महीने पहले ही इजरायल गया था. निबिन के परिवार में उनकी प्रेगनेंट वाइफ हैं और एक पांच साल का बच्चा है.

“निबिन के बहनोई ने ही उसे नौकरी दिलाने में मदद की थी, वो इजरायल में काम करते हैं. निबिन के इजरायल जाने के एक हफ्ते बाद, उसका भाई निविन भी उसके पीछे चला गया. वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था."
एक्सप्रेस से बातचीत में निबिन के पिता एंटनी ने कहा

इजरायल में रहने वाले भारतीय को लिए जारी हुई एडवाइजरी 

इजरायल में भारतीय दूतावास ने इजरायल में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाजरी जारी कर कहा है कि विशेष रूप से जो सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे हैं उन्हें देश के अंदर सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाना चाहिए. दूतावास ने कहा कि वे अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायल में अधिकारियों के संपर्क में हैं.

भारत में स्थित इजरायल एंबेसी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि, “हम उत्तरी गांव में एक बाग की खेती कर रहे शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किए गए एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और दो अन्य के घायल होने से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×