ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्कोस कमांडो ने अरब सागर में हाईजैक हुए जहाज से 15 भारतीयों को कैसे रेस्क्यू किया?

मार्को कमांडोज ने पूरे शिप पर तलाशी अभियान के दौरान हाइजैकर्स के नहीं होने की भी पुष्टि की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरब सागर (Arabian Sea) में सोमालिया के तट के पास हाईजैक हुए कार्गो जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' (MV Lila Norfolk) से 15 भारतीयों समेत सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है. शुक्रवार, 5 जनवरी को भारतीय नौसैना का जंगी जहाज INS चेन्नई मौके पर पहुंचा और सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. बता दें कि गुरुवार, 4 जनवरी को कार्गो जहाज को समुंद्री लुटेरों ने हाईजैक कर लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित

भारतीय नौसेना ने बयान जारी करते हुए बताया कि "उत्तरी अरब सागर में एमवी लीला नॉरफॉक के हाईजैक के प्रयास पर भारतीय नौसेना की तेजी से प्रतिक्रिया की. जहाज पर सवार सभी 21 चालक दल (15 भारतीयों सहित) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."

इसके साथ ही नौसेना की ओर से बताया गया कि "मार्को कमांडोज ने पूरे शिप पर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान उन्होंने वहां हाइजैकर्स के नहीं होने की भी पुष्टि की है." इसके साथ ही नेवी ने कहा कि "समुद्री लुटेरों ने जहाज को हाईजैक का प्रयास किया था, लेकिन संभव है कि जब नौसेना ने युद्धपोत से कड़ी चेतावनी दी तो वो जहाज छोड़कर भाग गए. INS चेन्नई एमवी के आसपास है और बिजली उत्पादन और इंजन स्टार्ट करने और नजदीकी बंदरगाह तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद करेगा."

भारतीय नौसेना ने ऐसे ऑपरेशन को दिया अंजाम

PIB की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, गुरुवार, 4 जनवरी की शाम को 'एमवी लीला नॉरफॉक' जहाज ने UKMTO पोर्टल पर एक संदेश भेजकर पांच से छह अज्ञात सशस्त्र कर्मियों के सवार होने की जानकारी दी थी.

भारतीय नौसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक समुद्री गश्ती विमान (MPA) लॉन्च किया और जहाज की सहायता के लिए समुद्री सुरक्षा संचालन के लिए तैनात INS चेन्नई को डायवर्ट किया. इसके बाद 05 जनवरी की सुबह विमान ने जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया.

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर INS चेन्नई ने एमवी लीला नॉरफॉक को इंटरसेप्ट किया. इस दौरान MPA, प्रीडेटर MQ9B और इंटीग्रल हेलोस निरंतर निगरानी रख रहा था. इसके बाद भारतीय नौसेना के मार्को कमांडो ने मोर्चा संभाला और 15 भारतीयों सहित क्रू मेंबर्स के सभी सदस्यों को बचाया.

 भारतीय नौसेना प्रमुख ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अरब सागर में सक्रिय भारतीय युद्धपोतों को समुद्री लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अरब सागर क्षेत्र में व्यापारिक जहाजों पर हमलों को रोकने के लिए भारतीय नौसेना के चार युद्धपोत तैनात किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×