अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर गाला (Oscar Gala) और दूसरे एकेडमी इवेंट से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें विल स्मिथ ने पिछले दिनों ऑस्कर के एक इवेंट में स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) को मंच पर जाकर थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. विल स्मिथ ने यह थप्पड़ क्रिस रॉक द्वारा उनकी पत्नी के ऊपर की गई टिप्पणी (जोक) के बाद मारा था.
इससे पहले विल स्मिथ अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांग चुके हैं. साथ ही उन्होंने ऑस्कर एकेडमी की इवेंट कमेटी से भी इस्तीफा दे दिया था.
एकेडमी ने एक वक्तव्य में कहा "मिस्टर स्मिथ के नुकसानदेह और अमान्य व्यवहार की छाया 94वें ऑस्कर अवार्ड पर छाई रही." एकेडमी ने आगे कहा कि स्मिथ पर प्रतिबंध परफॉर्मर्स और गेस्ट को सुरक्षित रखने और एकेडमी में विश्वास को फिर से बहाल करने के लिए लिया गया है.
यह फैसले शुक्रवार (अमेरिकी समयानुसार) को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंस की एक वर्चुअल मीटिंग में लिए गए. यही एकेडमी ऑस्कर अवार्ड देती है.
बता दें थप्पड़ कांड के एक घंटे बाद ही किंग रिचर्ड फिल्म में अपनी भूमिका के लिए विल स्मिथ को ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया गया था. एकेडमी ने बताया कि जब स्मिथ ने रॉक को थप्पड़ मारा, तब वह इस अभूतपूर्व घटना के लिए तैयार नहीं थी.
पढ़ें ये भी: थप्पड़ कांड के बाद नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की Fast and Loose का प्रोडक्शन रोका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)