लंदन में 27 वर्षीय भारतीय महीला की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई है. कोंथम तेजस्विनी रेड्डी हैदराबाद की रहने वाली थीं और अपनी हायर एजुकेशन की पढ़ाई लंदन की नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से कर रही थीं. रेड्डी लंदन के वेम्बली में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं. कुछ दिन पहले ही ब्राजील का एक शख्स उनके फ्लैट में रहने आया था. इसी शख्स पर हत्या करने का आरोप लगा है.
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार को ब्रिटिश टाइम (बीएसटी) सुबह करीब 10 बजे रेड्डी के फ्लैट पर हुई. रेड्डी के अलावा उसकी 28 वर्षीय दोस्त अखिला को भी चाकुओं की चोटें आई हैं. पुलिस ने कहा कि रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली खतरे से बाहर है.
दो लड़को को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक हत्या के सिलसिले में 23 और 24 साल के दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसको बाद में छोड़ दिया गया.
आरोपी कौन है?
कोंथम तेजस्विनी रेड्डी की हत्या के बाद जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, वह ब्राजिल का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने शख्स की पहचान उजागर नहीं की है. पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस पहचान उजागर कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)