अफगानिस्तान के बाघलान इलाके से 8 लोगों को अगवा किए जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है, इन 8 लोगों में 7 भारतीय इंजीनियर और एक अफगानी कर्मचारी हैं.
टोलो न्यूज के मुताबिक, रविवार को कुछ बंदूकधारियों ने एक भारतीय कंपनी के 8 लोगों को अगवा कर लिया. इन्हें अगवा करने का शक तालिबान पर है.
अफगानिस्तान मीडिया के मुताबिक, इन लोगों का अपहरण उस समय हुआ जब वो उस क्षेत्र में जा रहे थे जहां कंपनी केईसी ने एक बिजली उप केंद्र का ठेका लिया है. तभी इन्हें बंधक बना लिया गया. बाघलान प्रांत परिषद ने घटना को तालिबान से जोड़ा है. हालांकि अपहरण की अभी तक किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अफगानिस्तान के बाघलान में भारतीय नागरिकों के अगवा होने के घटना की उन्हें जानकारी है. मंत्रालय का कहना है कि वो अफगानिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)