ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया में 6.2 तीव्रता का भूकंप, अब तक 42 लोगों की मौत

राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 15 फरवरी के शुरुआती घंटों में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कम से कम 42 लोग मारे गए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ये जानाकरी दी. भूकंप से बिजली, संचार, और सड़कें कटने के अलावा लगभग 300 घरों, होटलों, सरकारी भवनों, अस्पतालों और छोटे बाजारों को भी नुकसान पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई

रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और लोगों से शांति के साथ काम लेने की अपील की.

रॉयटर्स की खबर का कहना है कि माजेने शहर से 6 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप आया था. इस इलाके में करीब ढाई साल पहले भूकंप और सुनामी आई थी.

राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई

प्रांतीय सामाजिक विभाग के एक अधिकारी सियारीफुद्दीन एस ने फोन पर समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि तीन होटल, मालेओ होटल, अनुग्रह होटल और पेंटाई जया होटल के साथ मित्र मनकारा अस्पताल, संसद भवन और गवर्नर कार्यालय के मुख्य भाग क्षतिग्रस्त हो गए.

आपदा एजेंसी और तलाशी एवं बचाव कार्यालय के अनुसार पीड़ितों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने और भूकंप के जोखिमों का आकलन किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×