ADVERTISEMENTREMOVE AD

Iran nuclear Deal: अमेरिका के साथ शुरू होगी वार्ता, ईरान के साथ बनेगी बात?

2015 में ईरान और दुनिया के 6 शक्तिशाली देशों (P5+1) के बीच हुए परमाणु डील पर वापस लौटना अभी भी दूर की कौड़ी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान (Iran) और अमेरिका (United States of America) के बीच परमाणु समझौते (Nuclear deal) को पुनर्जीवित करने के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता अगले सप्ताह एक लंबे विराम के बाद फिर से शुरू होने वाली है. दोनों के बीच वार्ता के लंबे विराम ने इस ऐतिहासिक समझौते को बहाल करने की संभावनाओं को संदेह में डाल दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2015 में ईरान और दुनिया के 6 शक्तिशाली देशों (P5+1) के बीच हुए इस परमाणु डील पर वापस लौटना अभी भी दूर की कौड़ी है. लेकिन 29 नवंबर को वियना में शुरू होने वाली यह वार्ता इस बात पर जरूर प्रकाश डालेगी कि तेहरान (ईरान की राजधानी) नवनियुक्त रूढ़िवादी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के शासन में कूटनीति का कैसे रुख अख्तियार करेगा . याद रहे कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की सरकार ने सौदे पर वापसी से पहले ईरानी की तरफ से मांगों की लंबी फेहरिस्त रखी है.

“ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते पर लौटने के लिए होने वाले अप्रत्यक्ष वार्ता से क्या उम्मीद रखी जा सकती है?” के सवाल से पहले आसान भाषा में जानते हैं कि 2015 ने हुआ यह परमाणु समझौता क्या था और समझौता टूटा क्यों?

ईरान परमाणु समझौता क्या था?

2015 में ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर P5 + 1 के रूप में जानी जाने वाली विश्व शक्तियों - अमेरिका, यूके, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी- के एक समूह के साथ एक दीर्घकालिक समझौते पर सहमति व्यक्त की.

यह समझौता परमाणु हथियार विकसित करने के ईरान के कथित प्रयासों पर विश्व शक्तियों के साथ वर्षों के तनाव के बाद आया था. हालांकि ईरान ने जोर देकर कहा कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ऐसा नहीं माना.

समझौते के तहत ईरान को अपनी संवेदनशील परमाणु गतिविधियों को सीमित करना था और आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले उसे अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को अपने परमाणु कार्यक्रम के निरिक्षण करने की अनुमति देनी थी.

ईरान के इनरिच्ड यूरेनियम के भंडार को 98% घटाकर 300 किलोग्राम (660 पाउंड) कर दिया गया था और इस आंकड़े को ईरान 2031 तक पार नहीं कर सकता था. डील के तहत, ईरान ने कहा कि वह रिएक्टर को फिर से डिजाइन करेगा ताकि वह किसी भी हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम का उत्पादन न कर सके.

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निरीक्षकों ​​​​को ईरान के घोषित परमाणु स्थलों की लगातार निगरानी करने और यह वेरीफाई करने का काम सौंपा गया था कि परमाणु बम बनाने के लिए कोई भी काम गुप्त तरीके से न हो रहा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब ट्रंप ने तोड़ा समझौता, ईरान पर लादे आर्थिक प्रतिबंध

ईरान समझौते के तहत ईरान पर सभी परमाणु-संबंधी प्रतिबंध हटा दिए गए थे और यह देश अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की बिक्री फिर से शुरू करने और व्यापार के लिए वैश्विक वित्तीय प्रणाली का उपयोग करने में सक्षम था.

हालांकि मई 2018 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समझौते को "इसके मूल में दोषपूर्ण" कहते हुए अमेरिका को बाहर निकाल लिया. ट्रंप ने नवंबर 2018 में ईरान पर सभी अमेरिकी प्रतिबंधों को एक बार फिर लाद दिया.

जब 2019 में प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया गया, तो ईरान ने डील के शर्तों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. हालत यह है कि नवंबर 2021 तक ईरान ने इनरिच्ड यूरेनियम का एक भंडार जमा कर लिया है और जो कि अनुमति से कई गुना ज्यादा है. इसमें कम से कम 17.7 किग्रा (39lb) परमाणु मेटेरियल 60% शुद्धता से इनरिच्ड है - यह एक बम के लिए आवश्यक स्तर से ठीक नीचे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान परमाणु समझौते पर लौटने के लिए शुरू हुआ बातचीत का दौर

ईरान परमाणु समझौते को बचाने और ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने की स्थिति से वापस लाने के लिए बातचीत मई 2021 में फिरसे तब शुरू हुई जब जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने में सफल हुए.

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अगर ईरान अपने उल्लंघनों को उलट देता है तो अमेरिका परमाणु समझौते में फिर से शामिल हो जाएगा और अपने आर्थिक प्रतिबंध को हटा देगा. हालांकि उनके ईरानी समकक्ष इब्राहिम रायसी का कहना है कि अमेरिका को पहला कदम उठाना चाहिए.

याद रहे कि यदि वार्ता विफल हो जाती है और ईरान द्वारा समझौते का उल्लंघन करने की पुष्टि होती है, तो संयुक्त राष्ट्र (UN) के सभी प्रतिबंध पांच साल के विस्तार की संभावना के साथ, 10 वर्षों के लिए स्वचालित रूप से ईरान पर वापस लग जायेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता से क्या उम्मीद रखी जा सकती है?

29 नवंबर को वियना में शुरू ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता पर अल-जजीरा से ईरानी-अमेरिकी पत्रकार और विश्लेषक नेगर मुर्तजावी ने कहा कि इससे हमें यह पता लगेगा कि ये (ईरानी) कट्टरपंथी पिछले कट्टरपंथियों से कितने अलग हैं; हम यह पता लगाने जा रहे हैं कि क्या वे थोड़े नरम हैं.

परमाणु समझौते के समर्थकों ने प्रशासन के पहले महीनों में समझौते को बहाल करने के लिए तत्परता से आगे नहीं बढ़ने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की आलोचना करते रहे हैं क्योकि तब ईरान में पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी के नेतृत्व में एक अधिक उदार सरकार थी.

अप्रैल और जून के बीच वियना में छह दौर की वार्ता ईरान परमाणु समझौते पर वापस जाने का रास्ता बनाने में विफल रही. अब कि जब तेहरान में रूढ़िवादियों का प्रभाव है ईरान ऐसी परमाणु विशेषज्ञता प्राप्त कर रहा है जिसे पलटना लगभग ना-मुमकिन है, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एकतरफा प्रतिबंधों को कम करने के लिए अनिच्छुक दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक मुश्किल यह है कि विदेश नीति पर बाइडेन अभी भी अफगानिस्तान से लगभग शर्मनाक वापसी के नतीजों से निपट रहे हैं, जिसके दौरान कुछ रिपब्लिकन ने उनके इस्तीफे की मांग भी की थी. हालांकि ईरान परमाणु समझौते को सर्वे के अनुसार अभी भी अमेरिकी जनता का समर्थन प्राप्त है लेकिन कांग्रेस में बाइडेन के अपनी पार्टी के कुछ शीर्ष डेमोक्रेट इस डील को लेकर संशय में हैं और रिपब्लिकन लगभग एकमत से इसका विरोध कर रहे हैं. ईरान को किसी भी अमेरिकी रियायत से राष्ट्रपति को अमेरिका के अंदर आलोचना झेलने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×