ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर पश्चिमी देश सद्भावना दिखाएं तो परमाणु समझौते पर लौटना संभव- ईरान

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए बातचीत "गंभीरता से आगे बढ़ रही"- ईरान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान (Iran) के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियां का कहना है कि विश्व शक्तियों (P5+1) के साथ ईरान के परमाणु समझौते (Nuclear deal) को पुनर्जीवित करना "पहुंच के भीतर" है लेकिन यह पश्चिम की सद्भावना पर निर्भर करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियां ने गुरुवार, 2 दिसंबर को ट्वीट करते हुए बताया कि ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए बातचीत "गंभीरता से आगे बढ़ रही है" और प्रतिबंधों को हटाना एक "मौलिक प्राथमिकता" है.

"अगर पश्चिम सद्भावना दिखाता है तो अच्छा डील पहुंच के भीतर है. हम तर्कसंगत, शांत और रिजल्ट ओरिएंटेड बातचीत चाहते हैं."
विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियां

ईरान और कई विश्व शक्तियों (P5+1) - ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच 2015 के परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वार्ता सोमवार, 29 नवंबर को फिर से शुरू हुई है. इससे पहले ईरान ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के चुनाव के बाद जून में उन्हें रोक दिया गया था. अप्रैल और जून के बीच वियना में छह दौर की वार्ता हुए है लेकिन बेनतीजा रही.

ईरान ने प्रस्ताव अपना प्रस्तुत किया

ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार अली बघेरी कनी ने बताया है कि गुरुवार, 2 दिसंबर को ही ईरान ने परमाणु समझौते में शामिल होने के लिए प्रतिबंधों को हटाने और परमाणु प्रतिबद्धताओं से जुड़े दो मसौदा इसमें शामिल यूरोपीय शक्तियां के सामने रखा है.

“हमने उन्हें दो प्रस्तावित मसौदे दिए हैं … बेशक उन्हें उनकी जांच करने की आवश्यकता है जो हमने उन्हें दिए हैं. अगर वे बातचीत जारी रखने के लिए तैयार हैं, तो हम बातचीत जारी रखने के लिए वियना में हैं”

इजरायल कर रहा वार्ता का विरोध

इस बीच इजरायल ने विश्व शक्तियों से परमाणु वार्ता को तुरंत रोकने की अपील की है. इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के वाचडॉग- इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी- की उस घोषणा का हवाला दिया है कि तेहरान ने अधिक उन्नत सेंट्रीफ्यूज के साथ एनरिचेड यूरेनियम का उत्पादन शुरू कर दिया है.

इजरायली प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने बुधवार, 1 दिसंबर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि "ईरान बातचीत की रणनीति के रूप में परमाणु ब्लैकमेल कर रहा है, और इसका जवाब बातचीत को तत्काल रोक देना चाहिए और विश्व शक्तियों द्वारा कड़े कदमों को लागू करना चाहिए." इसकी जानकारी इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×