पाकिस्तान में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की खबर है. इस बार सर्जिकल स्ट्राइक ईरान ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की फोर्स ने अपने दो सैनिकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की.
दक्षिण-पूर्व ईरान में IRGC ग्राउंड फोर्स के Quds बेस ने एक बयान में कहा कि, “दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन ने 12 जवानों को बंधक बनाया था. बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया.” इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया.
बयान में बताया गया है कि दोनों सैनिकों को वापस ईरान भेज दिया गया है. 16 अक्टूबर 2018 को बलूचिस्तान प्रांत के मर्कवा शहर से पाकिस्तान के एक आतंकी ग्रुप जैश-उल अदी ने 12 IRGC के गार्ड्स को अगवा कर लिया था. 15 नवंबर, 2018 को पांच सैनिकों को रिहा किया गया. इसके बाद चार और ईरानी सैनिकों को 21 मार्च, 2019 को पाकिस्तानी सेना बचाया गया.
मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक से ईरान ने अपने दो सैनिकों को आतंकवादी संगठन के कब्जे से छुड़ा लिया.
ये भी पढ़ें- प्रदर्शनों की ऐसी ‘किलेबंदी’ क्या किसी और लोकतंत्र में हो रही है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)