ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूच नेता का दावा, ISI ने पैसे देकर कुलभूषण जाधव को कराया था अगवा

कदीर ने बताया कि जाधव के दोनों हाथ बांध दिए गए थे, उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने करोड़ों रुपये देकर अगवा करवाया था. इस बात का दावा बलूच नेता मामा कदीर ने किया है.

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बलूच नेता कदीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मुल्ला उमर बलूच ईरानी ने जाधव को ईरान के चाबहार से अगवा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अपहरण कि लिए दिए गए करोड़ों रुपये’

कदीर बलूच को वॉइस फॉर मिसिंग बलूच्स नामक संगठन से इसकी जानकारी मिली, कदीर इस संगठन के उपाध्यक्ष हैं. कदीर ने कहा, "हमारे संयोजक वहां मौजूद थे, जाधव का अपहरण करने के लिए आईएसआई की ओर से मुल्ला उमर को करोड़ों रुपये दिए गए थे,"

कदीर ने कहा कि मुल्ला उमर ईरानी बलूचिस्तान में कुख्यात आईएसआई एजेंट के रूप में मशहूर है और उसे पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ वहां आवाज उठानेवालों को अगवा करने के लिए जाना जाता है.
0

आंखों पर पट्टी बांध कर ले जाया गया पाकिस्तान

कदीर ने बताया कि जाधव के दोनों हाथ बांध दिए गए थे, उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी और उन्हें डबल डोर की एक कार में बैठाकर ले जाया गया था. उन्होंने कहा,

“जाधव को पहले चाबहार से ईरान और बलूचिस्तान सीमा स्थित शहर मशकेल ले जाया गया, जहां से उनको बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा लाया गया और वहां से इस्लामाबाद.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी बलूचिस्तान गए ही नहीं जाधव

पाकिस्तान हमेशा ये दावा करता रहा है कि उसने जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. लेकिन बलूच नेता मामा कदीर ने दावा किया है कि जाधव कभी इस इलाके में आए ही नहीं.

कदीर ने कहा, "हम जानते थे कि कुलभूषण जाधव ईरान में एक व्यवसायी थे, आईएसआई ने घोषणा की थी कि उन्होंने बलूचिस्तान में जाधव को पकड़ा है, दरअसल, जाधव कभी बलूचिस्तान आए ही नहीं थे,"

जाधव को पाकिस्तान की एक अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई हुई है, भारत ने यह मामला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में उठाया जहां फिलहाल जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाने का आदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें- पाक ने जारी किया जाधव का वीडियो,भारत ने कहा-प्रोपेगेंडा नहीं चलेगा

(इनपुटः IANS से)

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×