ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने ISIS नेता अबू इब्राहिम को मार गिराया, राष्ट्रपति बाइडेन ने दी जानकारी

मेरे निर्देश पर कल रात, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया- Joe Biden

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Jo Biden) ने गुरुवार, 3 फरवरी को बताया कि उनकी सेना ने सिरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ( ISIS Leader Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi) को मार गिराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाइडेन ने एक बयान में कहा, "मेरे निर्देश पर कल रात, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया."

उन्होंने आगे कहा, "हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद, हमने युद्ध के मैदान में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी - आईएसआईएस के नेता को खत्म कर दिया है. सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित लौट आए हैं."

बता दें कि इस्लामिक स्टेट के संस्थापक अबू बक्र अल-बगदादी की हत्या साल 2019 के अक्टूबर में हो गई थी जिसके बाद आईएसआईएस ने अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपने नेता के रूप में नियुक्त किया था. अबू इब्राहिम एक इराकी था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×