ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेबनान से इजरायल पर फिर दागे गए रॉकेट, हिज्बुल्लाह ने ली जिम्मेदारी

2006 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट दागकर उसकी सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिणी लेबनान (Lebanon) की तरफ से इजरायल (Israel) की ओर कई रॉकेट दागे गए हैं. इस हवाई हमले के कारण उत्तरी इजराइली क्षेत्र और गोलान हाइट्स में इमरजेंसी सायरन बज उठा लेकिन किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लेबनान सुरक्षा अधिकारी के हवाले से दी. हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट दागकर उसकी सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेबनान की ओर से इजरायल पर रॉकेट हमले की खबर तब आई है, जब दोनों देश के बीच सीमा पार तनाव में अचानक काफी वृद्धि हुई. पिछले हफ्ते ही खाड़ी में मौजूद ऑयल टैंक पर कथित इरानी हमलें को लेकर सरगर्मी बढ़ी है.अब दक्षिणी लेबनान से रॉकेट हमले ने और तनाव बढ़ा दिया है क्योंकि यह क्षेत्र इरान समर्थित हिज्बुल्लाह द्वारा नियंत्रित है.

इससे पहले 1967 के मिडिल-ईस्ट वॉर के दौरान बजा था इमरजेंसी सायरन

न्यूज एजेंसी ने कहा कि इजरायली सेना ने भी लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट के खिलाफ जवाबी हमला किया. इजरायल डिफेंस सोर्स के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि उत्तरी इजरायल के अपर गलील और गोलन हाइट्स में इससे पहले 1967 के मिडिल-ईस्ट वॉर के दौरान इमरजेंसी सायरन बजा था.

लेबनान की ओर 2 दिन पहले भी रॉकेट से हमला हुआ था, जिसके जवाब में इजरायल ने मोर्टार दागे और हवाई हमला किया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार रॉकेट में से कुछ को अपने टारगेट पर पहुंचने के पहले ही इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट कर लिया गया था.

2006 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट दागकर उसकी सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली है. इस हमले के बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव बढ़ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×