ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: G7 देशों ने की 'मानवीय विराम' की मांग, सीजफायर की कोई बात नहीं| Updates

G7 देशों के विदेश मंत्रियों की जापान के टोक्यो में बैठक हुई और उन्होंने इजराययल-हमास युद्ध पर कई अहम बातें कहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमास-इजरायल युद्ध (Israel-Hamas War) को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है. गाजा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, लेकिन युद्ध कब रुकेगा इसकी कोई खबर नहीं है. यहां तक कि बड़े देश भी सीजफायर की अपील नहीं कर रहे हैं.

G7 देशों के विदेश मंत्रियों की जापान के टोक्यो में बैठक हुई, और उन्होंने इजराययल-हमास युद्ध पर कई अहम बातें कहीं. इस स्टोरी में पढ़ें युद्ध से जुड़े आज के 10 बड़े अपडेट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमास-इजरायल युद्ध के 10 बड़े अपडेट

1. अमेरिका-ब्रिटेन सहित G7 समूह के देशों ने गााज में इजरायल-हमास युद्ध पर 'मानवीय विराम' की अपील की है. बयान में कहा गया है कि गाजा में मानवीय संकट और खराब हो रहा है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है. G7 देशों के विदेश मंत्री इस समय जापान में हैं और वहीं ये बयान जारी किए गए हैं.

बयान में कहा गया है कि "हम तत्काल आवश्यक सहायता, लोगों की आवाजाही और बंधकों की रिहाई के लिए 'मानवीय विराम' और कॉरीडोर का समर्थन करते हैं." हालांकि, सीजफायर की बात नहीं की गई है. आपको बता दें कि मानवीय विराम छोटा और कुछ समय के लिए होता हैस, जबकि सीजफायर लंबा होता है और इसमें राजनीतिक प्रक्रिया शामिल होती है.

2. रात में इजरायलस ने गाजा के उत्तरी इलाकों में कई घरों पर बमबारी की. स्थानीय समाचार आउटलेट्स के मुताबिक इन हमलों से गाजा सिटी में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. बुधवार, 8 नवंबर की सुबह उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनी लोगों ने गाजा में मारे गए लोगों के लिए अस्पताल के बाहर शोक मनाया. इजरायल ने उत्तरी गाजा खाली करने के लिए कहा था, लेकिन अभी भी हजारों लोग इन इलाकों में रह रहे हैं.

3. वाशिंगटन में अमेरिकी संसद के सदस्यों ने 7 नवंबर की रात कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जमा होकर इजरायल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. 7 नवंबर को इजरायल पर हमास के हमले का एक महीना पूरा हो गया, इसी मौके पर सांसदों ने ये सभा रखी.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि जब तक हमास ने बंधकों को रखा हुआ है तब तक सीजफायर कैसे हो सकता है.

0

4. एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इजरायल का गाजा पर दोबारा कब्जा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कुछ बिंदुओं में अपनी बात कही

  • आतंकवाद के मंच के रूप में गाजा का उपयोग नहीं होना चाहिए

  • जंग खत्म होने के बाद गाजा पर दोबारा कब्जा नहीं होगा

  • गाजा की नाकाबंदी या घेराबंदी की कोई कोशिश नहीं

  • गाजा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं

  • ये सुनिश्चित किया जाएगा कि "वेस्ट बैंक से कोई आतंकवादी खतरा पैदा न हो"

5. इजरायल रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास नेता मोहसिन अबू ज़िना को मार डाला है, ये कथित तौर पर हमास के खुफिया और हथियार विभाग का प्रमुख था. रॉकेट से हमलों में इसकी अहम भूमिका बताई जाती है. सुबह के अपडेट में, IDF ने कहा है कि "हमास के बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए गाजा पट्टी में गहराई से काम चल रहा है. आतंकवादियों को खत्म किया जा रहा है."

6. 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद इजरायल ने जंग शुरू किया है. हमास के हमले में 1,400 लोग मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया था. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में 10,300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,100 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं. IDF के अनुसार, 7 अकटूबर से अब तक गाजा की तरफ से 8000 रॉकेट दागे गए हैं.

7. फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने घोषणा की है कि उनके देश के 40 नागरिकों को रफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा से सुरक्षित मिस्र में प्रवेश कराया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक लोगों को निकाल पाएंगे. फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनके 135 नागरिक गाजा में फंसे हुए हैं.

राष्ट्रपति मार्कोस ने क्रॉसिंग की अनुमति देने के लिए इजरायल और इप्टियन सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8. अमेरिकी संसद के निचले सदन ने इजरायल-हमास युद्ध पर अपनी टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस में एकमात्र फिलिस्तीनी अमेरिकी रशीदा तलीब की निंदा करने के लिए मतदान किया है.

9. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने घोषणा की कि गाजा के उत्तर में सलाह अल-दीन स्ट्रीट से गुजरने की अनुमति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दी जाएगी. इससे थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन उन लोगों के लिए राहत की उम्मीद है जो बाहर जाना चाहते हैं.

10. इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी पर घातक हवाई हमले किए, जिसमें अल-शिफा और इंडोनेशियाई अस्पतालों के साथ-साथ खान यूनिस, नुसेइरात और जबालिया शरणार्थी शिविरों के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×