ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel Hamas War: जॉर्डन ने गाजा में प्लेन से गिराए मेडिकल ऐड, इजरायल ने तेज की बमबारी

Israel Hamas War: इजरायल की सेना ने घोषणा की कि उसने गाजा शहर को घेर लिया है और उसे दो भागों में विभाजित कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग को एक महीने बीत चुके हैं. गाजा में इजरायली हमला बढ़ गया है. 5 नवंबर की शाम गाजा पट्टी कई विस्फोटों से दहल गया. इजरायली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, गाजा में बढ़े हुए हमले इजरायली सेना के अगले 48 घंटों के भीतर गाजा शहर में प्रवेश करने की योजना का संकेत दे रहे हैं. वहीं, गाजा में कम्युनिकेशन पूरी तरह से ठप हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 9,770 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इधर, लेबनान के साथ इजरायल की उत्तरी सीमा पर भी हिंसा बढ़ गई.

दो भागों में बंटा गाजा

इजरायली सेना ने रविवार देर रात घोषणा की कि उसने गाजा शहर को घेर लिया है और घिरी हुई तटीय पट्टी को दो भागों में विभाजित कर दिया है.

"आज उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा है" रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही और इसे हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ इजरायल के युद्ध में एक "महत्वपूर्ण चरण" बताया.

इरायली मीडिया ने बताया कि 48 घंटों के भीतर सैनिकों के गाजा शहर में प्रवेश करने की उम्मीद है. रात होने के बाद उत्तरी गाजा में जोरदार धमाके हुए.

UNSC में आज बैठक

समाचार साइट सुरक्षा परिषद रिपोर्ट (SCR) के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 6 नवंबर को इजरायल और गाजा में हिंसा पर बैठक करेगी.

गाजा को लेकर चर्चा करेंगी कमला हैरिस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 6 नवंबर को फोन पर बातचीत के दौरान विदेशी नेताओं के साथ गाजा में मानवीय सहायता के प्रवाह को बढ़ाने के बाइडेन प्रशासन के प्रयासों पर चर्चा करेंगी.

यह बातचीत तब होगी, जब राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन मध्य पूर्व में एक और कूटनीतिक प्रयास में जुटे हैं, जहां वह गाजा में सहायता की अनुमति देने के लिए लड़ाई में मानवीय ठहराव पर जोर दे रहे हैं और संघर्ष को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

जॉर्डन वायु सेना ने गाजा में चिकित्सा सप्लाई गिराई

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके देश की वायु सेना गाजा पट्टी में जॉर्डन के फील्ड अस्पताल में तत्काल चिकित्सा और फार्मास्युटिकल सहायता पहुंचाने में सक्षम है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किंग अब्दुल्ला ने कहा...

"गाजा में पीड़ित घायलों की मदद करना उनकी सेना का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जॉर्डन उन लोगों का सबसे मजबूत समर्थक बना रहेगा, जिन्हें वह अपना फिलिस्तीनी भाई कहते हैं."

फिलहाल, इसपर इजरायल रक्षा बलों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है.

एक्सियोस के अनुसार, जॉर्डन की सेना ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा आपूर्ति, जॉर्डन वायु सेना के विमान से पैराशूट के माध्यम से गिराई गई.

बता दें, गाजा में सहायता मिस्र के साथ लगने वाली रफा सीमा के जरिए पहुंच रही है लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यह जरूरत के हिसाब से बेहद अपर्याप्त है. इजरायल ने गाजा को पानी, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति बंद कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×