Israel-Hamas War Update : दक्षिणी गाजा में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कई बच्चे सहित कई लोग हताहत हो गए. वहीं, रफाह में इजरायल ने कुवैत अस्पताल के पास हमला किया. जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने और 55 अन्य के घायल होने की खबर है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 210 लोग मारे गए हैं.
युद्धविराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बावजूद, हमास के खिलाफ अपने ऑपरेशन के तहत 28 दिसंबर को इजरायली टैंक मध्य गाजा पट्टी में काफी अंदर तक आगे बढ़ गए. केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह के पास कई भीड़भाड़ वाले शरणार्थी शिविरों पर पांच दिनों की लगातार बमबारी की गई.
रफाह के अबू यूसुफ अल नज्जर अस्पताल के निदेशक मारवान अल-हम्स ने कहा "यह मजाक, यह नरसंहार बंद करो."
फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के अनुसार, कब्जे वाले पूर्वी यरुशलम के उत्तर में काफर अकाब शहर में एक रेड के दौरान इजरायली बलों की गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया.
हमास-नियंत्रित गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले से यह 21वीं सदी के सबसे विनाशकारी संघर्षों में से एक बन गया है. अनुमान है कि गाजा में 21,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 55,000 घायल हुए हैं. वहीं, 2.3 मिलियन लोगों में से 85% को भागने के लिए अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा.
भूख-प्यास, कुपोषण से जूझ रहे महिला और बच्चे
गाजा में शिविर में रह रहीं सभी गर्भवती महिलाओं में से आधी प्यास, कुपोषण और चिकित्सा देखभाल नहीं मिलने के कारण कई परेशानियों से जूझ रही हैं. जबकि सभी विस्थापित बच्चों में से 50 प्रतिशत प्यास कुपोषण, श्वसन और त्वचा रोग, गंभीर ठंड से पीड़ित है और नवजात शिशुओं पर भी जान का खतरा मंडरा रहा है.
इधर, इजरायली अधिकारियों ने संकेत दिया है कि लेबनान के साथ सीमा पर बढ़ती लड़ाई के लिए बातचीत के जरिए समाधान तक पहुंचने के लिए "राजनयिक समयरेखा" खत्म हो रही है, जबकि गाजा में युद्ध भीषण गति से जारी है.
सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने सीमा पार संघर्ष शुरू होने के बाद से किसी एक दिन में सबसे अधिक रॉकेट और हथियारबंद ड्रोन दागे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)