ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल में क्यों किसी दल को बहुमत नहीं मिलता? फिर फंसे नेतन्याहू

बिना मदद PM नहीं बन पाएंगे नेतन्याहू,इजरायल का चुनावी सिस्टम समझिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल में संसदीय चुनाव के अंतिम परिणाम आने के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो पाया है, सरकार बनाने के लिए न तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और न ही उनके विरोधियों को बहुमत मिल पाया है. चुनावों की देखरेख करने वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने कहा कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और उसके सहयोगियों ने 120 सीटों वाली संसद में 52 सीटें जीतीं, जबकि विरोधी पार्टियों ने 57 सीटों पर कब्जा किया. ये पहली बार नहीं है जब किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. असल में यही इजरायल की चुनावी राजनीति का इतिहास रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल की चुनावी व्यवस्था ही इस तरह की है कि किसी एक पार्टी का बहुमत लेकर सरकार बना लेना लगभग नामुमकिन है. ऐतिहासिक रूप से आजतक कोई भी राजनीतिक पार्टी संसद (नेसेट) की 120 में से 61 सीटें (बहुमत) जीत नहीं पाई है.

कैसे होता है इजरायल में चुनाव?

इजरायल में हर चार साल में संसदीय चुनाव होते हैं. हालांकि, उससे पहले भी चुनाव हो सकते हैं. ये स्थिति संसद भंग होने पर आती है. इजरायल की संसद को नेसेट कहा जाता है. इसमें कुल 120 सीटें हैं. देश में चुनाव की व्यवस्था 'प्रोपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन' की है. इसका मतलब होता है कि जिस पार्टी को जितने वोट मिलेंगे, उसी के हिसाब से सीटें भी मिलेंगी.

चुनाव से पहले सभी रजिस्टर्ड पार्टियां या दो से ज्यादा पार्टियों का गठबंधन अपने उम्मीदवारों की लिस्ट देता है. ये लिस्ट वरीयता के हिसाब से होती है. इस लिस्ट का मकसद ये है कि वो पार्टी जितने भी वोट पाएगी तो वरीयता के मुताबिक उतने ही उम्मीदवार नेसेट में जाएंगे. पार्टियां इन उम्मीदवारों का चुनाव अपने प्राइमरी चुनाव या और दूसरी प्रक्रियाओं से करती हैं.

इजरायल में लोग पार्टी के लिए वोट करते हैं, उम्मीदवारों के लिए नहीं. किसी भी पार्टी को नेसेट में सीट पाने के लिए कुल नेशनल वोट का कम से कम 3.25% चाहिए ही होता है. इसलिए वोटर टर्नआउट का महत्व बढ़ जाता है.

इजरायल में गठबंधन की सरकारें क्यों?

क्योंकि संसद में सीटें पार्टी को मिले वोट के हिसाब से मिलती हैं, इसलिए इजरायल में राजनीतिक पार्टियां अधिकतर गठबंधन में चुनाव लड़ती हैं. इसका फायदा ये होता है कि किसी पार्टी का वो सरप्लस वोट, जो एक अतिरिक्त सीट के लिए नाकाफी है, वो गठबंधन में मौजूद बाकी पार्टियों को आवंटित कर दिया जाता है.

संसद में जाने वाले सदस्य पार्टियों की लिस्ट के हिसाब से तय होते हैं. इजरायल में इसी वजह से उपचुनाव नहीं होते हैं. क्योंकि अगर कोई सीट खाली होती है तो पार्टी अपनी लिस्ट में मौजूद अगले नाम को वो सीट दे देती है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार कैसे गठित होती है?

चुनाव के बाद सीटों का आवंटन होता है. जिसके बाद राष्ट्रपति संसद के एक ऐसे सदस्य को चुनता है, जो स्थिर सरकार बना सकता है. ज्यादातर ये उस पार्टी का नेता होता है, जिसे सबसे ज्यादा सीटें मिली हों.

इस चुने हुए सदस्य के पास गठबंधन की बातचीत के लिए 42 दिन का समय होता है. गठबंधन फिर संसद में जाता है, जहां उसे विश्वास मत जीतना होता है. अगर 61 वोट मिल जाते हैं तो गठबंधन की सरकार बन जाती है और सरकार बनाने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी क्या स्थिति है?

इजरायल में चार साल में ये दूसरी बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव में 2009 के बाद से सबसे कम वोटर टर्नआउट (67.4%) हुआ था. इजरायल की नई सरकार में अहम रोल United Arab List या Raam पार्टी निभा सकती है. ये पार्टी इजरायल में अरब मूल के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है.

इस पार्टी को 5 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा नेतन्याहू को यामीन पार्टी का भी समर्थन चाहिए होगा, जिसे सात सीटें मिल सकती हैं. अगर दोनों पार्टियां गठबंधन में शामिल होती हैं तो नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 61 सीट हो जाएंगी.

फिर भी राह आसान नहीं होगी क्योंकि नेतन्याहू अगर Raam के साथ गठबंधन करते हैं तो उनके गठबंधन की धुर-दक्षिणपंथी पार्टियां समर्थन वापस ले सकती हैं. बाकी देशों में भी गठबंधन की सरकारें सामान्य बात है लेकिन इजरायल की राजनीति इसे सामान्य के साथ-साथ जटिल भी बना देती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×