ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन-मीडिया के बीच पहली चर्चा की बड़ी बातें,चीन से मांगेंगे जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद गुरुवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में गुरुवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि आपके बच्चे या नाती-पोते अपनी डॉक्टरेट की थीसिस इस मुद्दे पर करेंगे कि कौन सफल हुआ, निरंकुशता या लोकतंत्र, क्योंकि वही है जो दांव पर है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन ने कहा, ''21वीं सदी में लोकतंत्र की उपयोगिता और निरंकुशता के बीच एक लड़ाई है...हमें साबित करना है कि लोकतंत्र काम करता है.''

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों के अंदर 200 मिलियन अमेरिकियों के COVID-19 टीकाकरण के टारगेट का भी ऐलान किया. 

बाइडेन ने क्वॉड देशों के नेताओं के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ काम करते हुए चीन को नियमों का पालन करने के लिए जवाबदेह ठहराने जा रहा है. बता दें कि कॉड 4 देशों का ग्रुप है, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान शामिल हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘’हम नियमों का पालन कराने के लिए चीन को जवाबदेह ठहराने जा रहे हैं, चाहे वह दक्षिण चीन सागर या उत्तरी चीन सागर से संबंधित हो या ताइवान या दूसरी चीजों की पूरी सीरीज पर समझौते से संबंधित हो.’’

उन्होंने कहा, ''हम टकराव नहीं चाहते. हालांकि हम जानते हैं कि (चीन के साथ) कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.''

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर बाइडेन ने कहा, ''वह (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन की तरह उन लोगों में से एक हैं जो निरंकुशता को भविष्य मानते हैं. ''

0

बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान और भी कई अहम मुद्दों पर अपना रुख सामने रखा:

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि उनके प्रशासन ने $1.9 ट्रिलियन के COVID राहत पैकेज के तहत लोगों के बैंक अकाउंट्स में $1400 प्रोत्साहन चेक के 100 मिलियन पेमेंट्स भेजे हैं. उन्होंने कहा कि और भी लोगों को जल्द ही उनकी राहत राशि मिलेगी.
  • बाइडेन ने उम्मीद जताई है कि वह साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में भी उतरेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''हां, मेरी योजना फिर से चुनाव की रेस में उतरने की है. यह मेरी उम्मीद है.'' उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उस चुनाव में भी उनकी रनिंग-मेट होंगी.
  • अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासियों की बढ़ोतरी और अपने प्रशासन की प्रतिक्रिया के बारे में, बाइडेन ने कहा कि यह मौसमी है और हर साल होता है. उन्होंने उन दावों को खारिज किया कि इमीग्रेशन के मुद्दे पर उनका प्रशासन ट्रंप प्रशासन की तुलना में लचर है. उन्होंने कहा, ''हम आने वाले परिवारों में से ज्यादातर को वापस भेज रहे हैं. हम इस पर मैक्सिको के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं.''
  • अफगानिस्तान से अमेरिकी फोर्सेज को वापस बुलाने से जुड़े तालिबान के साथ समझौते के बारे में, बाइडेन ने कहा कि 1 मई की समयसीमा को पूरा करना मुश्किल होगा. बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन के वक्त हुई डील को "खराब तरीके से डिजाइन किया गया" भी बताया.
  • बैलिस्टिक मिसाइलों के लॉन्च के मद्देनजर उत्तर कोरिया की ओर से खतरे के बारे में एक सवाल के जवाब में, बाइडेन ने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसा करना जारी रखेगा तो उसको जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा, ''हम अपने सहयोगियों और पार्टनरों के साथ कंसल्ट कर रहे हैं और अगर वे (उत्तर कोरिया) आगे बढ़ना चाहते हैं तो प्रतिक्रियाएं होंगी. हम उसी हिसाब से जवाब देंगे.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें