इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच पिछले 22 दिन से युद्ध जारी है. कुछ फिलिस्तीनी गाजा में युद्ध को दूसरा नकबा (1948) कह रहे हैं. जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है, यह 75 साल से जारी हिंसा, विस्थापन और उत्पीड़न के चक्र की भी याद दिलाता है.
इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद, इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें खबर लिखे जाने तक 7500 से अधिक लोग मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 25 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास युद्ध पर सुनवाई के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बात करते हुए कहा, "हमास का इजराइल पर हमला अचानक में नहीं हुआ. बल्कि यह हमला पिछले 56 सालों से फिलिस्तीनियों पर हुए अत्याचार पूर्ण (दमघोंटू) कब्जे का संकेत है."
फिलिस्तीनी बच्चे प्रतिबंधों, हिंसा और विस्थापन के बीच बड़े हुए हैं और वे हिंसा, मौतों और विनाश के निरंतर चक्र में फंसे हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)