राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब तक वैक्सीनेशन ना करवाने वाले लोगों को चेतावनी दी है. बाइडेन ने ओमिक्रॉन पर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, तो आप बहुत स्याह और खतरनाकर भविष्य की ओर देख रहे हैं. आप मौतों और गंभीर बीमारियों वाले ठंडे के मौसम की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
बाइडेन ने कहा,"मैं अमेरिकी लोगों को सीधा संदेश देना चाहता हूं: हमने जो कदम उठाए थे, उनके चलते अब तक ओमिक्रॉन उतनी तेजी से नहीं फैला है, जितना फैल सकता था. लेकिन अब यह यहां आ चुका है और इसका संक्रमण बढ़ेगा."
"वैक्सीन ना लगवाने वालों के लिए हम बेहद गंभीर बीमारी और मौतों वाले, ठंड के मौसम की तरफ बढ़ रहे हैं. जल्द ही अस्पताल भर जाएंगे. लेकिन एक अच्छी खबर भी है- अगर आपने टीकाकरण करवा रखा है और बूस्टर डोज लिया है, तो आप गंभीर बीमारी और मौत से बच सकते हैं."
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज़ के डॉयरेक्टर डॉ एंथनी फाउची ने गुरुवार को कहा है कि ओमिक्रॉन अमेरिका में सबसे डोमिनेंट वायरस बनेगा और ऐसा जल्द ही होगा."
अमेरिका में ओमिक्रॉन का डबलिंग पीरियड तीन दिन
फाउची ने कहा कि "ओमिक्रॉन का डबलिंग पीरियड सिर्फ तीन दिन है. हमने दक्षिण अफ्रीका में भी देखा, ब्रिटेन में भी देखा, मैं इसको लेकर निश्चित हं कि यह हमारे यहां डोमिनेंट वायरस बनेगा."
बता दें अमेरिका में फिलहाल रोजाना 1,20,000 से भी ज़्यादा केस आ रहे हैं. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक यह पिछले महीने आने वाले मामलों से दोगुना औसत है. करीब 1200 लोगों की रोज मौत भी हो रही है.
पढ़ें ये भी: Covid-19: सीरम इंस्टीट्यूट के Covovax वैक्सीन को मिली WHO की मंजूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)