ब्रिटेन के टैब्लॉयड न्यूजपेपर डेली स्टार ने पिछले 7 दिनों से एक लाइव स्ट्रीम शुरू कर रखी थी- जिसमें टेबल पर एक सब्जी (lettuce) रखी हुई थी. खोज इस बात की हो रही थी कि पहले ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस अपने पद से इस्तीफा (Liz Truss resigns) देंगी या पहले यह सब्जी सड़ेगी. ब्रिटेन में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लिज ट्रस ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जबकि सब्जी अभी भी टेबल पर है. आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में लिज ट्रस को UK पीएम की पद से इस्तीफा देना पड़ा? ब्रिटेन में अब आगे क्या होगा? अपना पीएम बनने की रेस में कौन-कौन शामिल है?
Liz Truss के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन का अगला PM कौन बनेगा? मध्यावधि चुनाव होंगे?
1. Liz Truss Resigns: लिज ट्रस ने इस्तीफा क्यों दिया ?
लिज ट्रस ने ब्रिटेन में सत्तधारी पार्टी- कंजर्वेटिव पार्टी की नेता के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह ली और 6 सितंबर 2022 को वो पीएम बनीं. हालांकि उनका यह कार्यकाल केवल 45 दिन तक ही चला. ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधान मंत्री हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के पास था जो 119 दिनों तक इस पद पर रहे थे.
अब जानते हैं कि उन्हें अपना इस्तीफा क्यों देना पड़ा. दरअसल बोरिस जॉनसन लिज ट्रस के लिए देश की अर्थव्यवस्था को पहले ही बहुत ही खस्ताहाल छोड़ गए थे. लिज ट्रस के पीएम बनने के बाद उनके कैबिनेट में वित्त मंत्री Kwasi Kwarteng कार्यकाल के तीसरे सप्ताह में £45bn के टैक्स कटौती की योजना लेकर आये, जिसे उन्होंने "मिनी-बजट" कहा. लेकिन इस मिनी बजट ने देश के मार्केट में उथल-पुथल मचा दी, इसे व्यापक रूप से बड़ी आर्थिक समस्याएं पैदा करने के लिए दोषी ठहराया गया. बढ़ते दबाव के बीच लिज ट्रस इस योजना से पीछे हट गयीं और Kwasi Kwarteng को चांसलर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
इससे उनकी फजीहत कम नहीं हुई और उनकी अपनी ही पार्टी के दर्जनों सांसद ने उन्हें पद छोड़ने को कहा, उनकी होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया. डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि "मैं मानती हूं कि मैं वह नहीं कर सकीं, जिसके लिए मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था."
Expand2. Liz Truss Resigns: लिज ट्रस ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा?
"मैं ब्रिटेन की कमान संभालने उस दौर में आई थी, जब देश में आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता थी. परिवार और व्यवसाय चिंतित थे कि उनके बिलों का भुगतान कैसे किया जाए. यूक्रेन में पुतिन के अवैध युद्ध से हमारे पूरे महाद्वीप की सुरक्षा को खतरा है और हमारा देश बहुत लंबे समय से कम आर्थिक विकास के कारण पीछे है. मुझे इसे बदलने के लिए एक जनादेश के साथ कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था.
ट्रस ने कहा कि हमने ऊर्जा बिलों पर और राष्ट्रीय बीमा में कटौती की और हमने कम टैक्स, उच्च विकास अर्थव्यवस्था के लिए एक दृष्टिकोण निर्धारित किया, जो ब्रेक्सिट की स्वतंत्रता के लाभ के लिए था. हालांकि, मैं मानती हूं कि स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकी, जिसके लिए मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. इसलिए मैंने महामहिम राजा से यह सूचित करने के लिए बात की है कि मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं.
आज सुबह मैं 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी से मिली. हम सहमत हैं कि अगले सप्ताह में नेतृत्व का चुनाव पूरा होगा. यह सुनिश्चित करेगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने और अपने देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के मार्ग पर बने रहें. उत्तराधिकारी चुने जाने तक मैं प्रधानमंत्री के रूप में बनी रहूंगी."
Expand3. Liz Truss Resigns: क्या ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं?
लिज ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है जिसका मतलब है कि ब्रिटेन को फिर जल्द ही एक नया प्रधान मंत्री मिलेगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके लिए ब्रिटेन में आम चुनाव होंगे. ब्रिटेन के आम चुनाव - जहां सभी 650 सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने जाते हैं - पांच साल में एक बार होते हैं. जब तब कि मध्यावधि चुनाव की घोषणा नहीं होती, ब्रिटेन में अगला आम चुनाव जनवरी 2025 तक नहीं होगा. अभी ब्रिटेन की संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के पास बहुमत है.
समय से पहले चुनाव कराने का निर्णय आमतौर पर प्रधान मंत्री के पास होता है. लेकिन लिज ट्रस ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी हफ्ते के अंदर अपना नया लीडर चुनेगी (जो नया पीएम होगा) और नए पीएम की नियुक्ति तक वो पद पर बनी रहेंगी.
ऐसे में यह भी ध्यान में रखना होगा कि नए प्रधान मंत्री पर मध्यावधि चुनाव बुलाने के लिए बहुत अधिक राजनीतिक दबाव होगा, विशेष रूप से इसलिए कि वर्तमान सरकार ओपिनियन पोल में बहुत पीछे चल रही है.
Expand4. Liz Truss Resigns: ब्रिटेन में अगला पीएम बनने की रेस में कौन-कौन है?
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बनने की रेस में उनके मंत्रिमंडल के साथ-साथ पूर्व प्रतिद्वंद्वियों समेत कई चेहरे शामिल हैं. कुछ विश्लेषकों ने यह भी अनुमान लगाया है कि लिज ट्रस के पहले प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले बोरिस जॉनसन दावेदारी पेश कर सकते हैं.
Rishi Sunak- भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक ने प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था और कुछ समय के लिए उनके सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा गया था. कंजर्वेटिव पार्टी की लीडरशिप के चुनाव में वे ट्रस से चुनाव हार गए थे. लेकिन अब लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद उनका नाम अगले पीएम की रेस में आगे बताया जा रहा है.
Penny Mordaunt- 49 साल की मॉर्डंट ने भी बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद हुए कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के चुनाव में भाग लिया था लेकिन हार के बाद ब्रिटेन की संसद के निचले सदन की नेता बन गईं. एक बार फिर इनको उम्मीदवार माना जा रहा है.
Ben Wallace- 52 साल के डिफेंस सेक्रेटरी वालेस (जो एक पूर्व सैनिक भी हैं) को जॉनसन की जगह लेने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच पहली पसंद माना जाता था. लेकिन उन्होंने इस पद के लिए अनिच्छा जाहिर की थी और कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर के चुनाव में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि वह पीएम पद की रेस में ट्रस का समर्थन कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने सैन्य खर्च बढ़ाने का वादा किया था. हालांकि ट्रस के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वालेस मन बदल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Expand
Liz Truss Resigns: लिज ट्रस ने इस्तीफा क्यों दिया ?
लिज ट्रस ने ब्रिटेन में सत्तधारी पार्टी- कंजर्वेटिव पार्टी की नेता के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह ली और 6 सितंबर 2022 को वो पीएम बनीं. हालांकि उनका यह कार्यकाल केवल 45 दिन तक ही चला. ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधान मंत्री हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉर्ज कैनिंग के पास था जो 119 दिनों तक इस पद पर रहे थे.
अब जानते हैं कि उन्हें अपना इस्तीफा क्यों देना पड़ा. दरअसल बोरिस जॉनसन लिज ट्रस के लिए देश की अर्थव्यवस्था को पहले ही बहुत ही खस्ताहाल छोड़ गए थे. लिज ट्रस के पीएम बनने के बाद उनके कैबिनेट में वित्त मंत्री Kwasi Kwarteng कार्यकाल के तीसरे सप्ताह में £45bn के टैक्स कटौती की योजना लेकर आये, जिसे उन्होंने "मिनी-बजट" कहा. लेकिन इस मिनी बजट ने देश के मार्केट में उथल-पुथल मचा दी, इसे व्यापक रूप से बड़ी आर्थिक समस्याएं पैदा करने के लिए दोषी ठहराया गया. बढ़ते दबाव के बीच लिज ट्रस इस योजना से पीछे हट गयीं और Kwasi Kwarteng को चांसलर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
इससे उनकी फजीहत कम नहीं हुई और उनकी अपनी ही पार्टी के दर्जनों सांसद ने उन्हें पद छोड़ने को कहा, उनकी होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया. डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि "मैं मानती हूं कि मैं वह नहीं कर सकीं, जिसके लिए मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था."
Liz Truss Resigns: लिज ट्रस ने इस्तीफा देते हुए क्या कहा?
"मैं ब्रिटेन की कमान संभालने उस दौर में आई थी, जब देश में आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता थी. परिवार और व्यवसाय चिंतित थे कि उनके बिलों का भुगतान कैसे किया जाए. यूक्रेन में पुतिन के अवैध युद्ध से हमारे पूरे महाद्वीप की सुरक्षा को खतरा है और हमारा देश बहुत लंबे समय से कम आर्थिक विकास के कारण पीछे है. मुझे इसे बदलने के लिए एक जनादेश के साथ कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था.
ट्रस ने कहा कि हमने ऊर्जा बिलों पर और राष्ट्रीय बीमा में कटौती की और हमने कम टैक्स, उच्च विकास अर्थव्यवस्था के लिए एक दृष्टिकोण निर्धारित किया, जो ब्रेक्सिट की स्वतंत्रता के लाभ के लिए था. हालांकि, मैं मानती हूं कि स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकी, जिसके लिए मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. इसलिए मैंने महामहिम राजा से यह सूचित करने के लिए बात की है कि मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं.
आज सुबह मैं 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी से मिली. हम सहमत हैं कि अगले सप्ताह में नेतृत्व का चुनाव पूरा होगा. यह सुनिश्चित करेगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने और अपने देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के मार्ग पर बने रहें. उत्तराधिकारी चुने जाने तक मैं प्रधानमंत्री के रूप में बनी रहूंगी."
Liz Truss Resigns: क्या ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं?
लिज ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है जिसका मतलब है कि ब्रिटेन को फिर जल्द ही एक नया प्रधान मंत्री मिलेगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके लिए ब्रिटेन में आम चुनाव होंगे. ब्रिटेन के आम चुनाव - जहां सभी 650 सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने जाते हैं - पांच साल में एक बार होते हैं. जब तब कि मध्यावधि चुनाव की घोषणा नहीं होती, ब्रिटेन में अगला आम चुनाव जनवरी 2025 तक नहीं होगा. अभी ब्रिटेन की संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के पास बहुमत है.
समय से पहले चुनाव कराने का निर्णय आमतौर पर प्रधान मंत्री के पास होता है. लेकिन लिज ट्रस ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी हफ्ते के अंदर अपना नया लीडर चुनेगी (जो नया पीएम होगा) और नए पीएम की नियुक्ति तक वो पद पर बनी रहेंगी.
ऐसे में यह भी ध्यान में रखना होगा कि नए प्रधान मंत्री पर मध्यावधि चुनाव बुलाने के लिए बहुत अधिक राजनीतिक दबाव होगा, विशेष रूप से इसलिए कि वर्तमान सरकार ओपिनियन पोल में बहुत पीछे चल रही है.
Liz Truss Resigns: ब्रिटेन में अगला पीएम बनने की रेस में कौन-कौन है?
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बनने की रेस में उनके मंत्रिमंडल के साथ-साथ पूर्व प्रतिद्वंद्वियों समेत कई चेहरे शामिल हैं. कुछ विश्लेषकों ने यह भी अनुमान लगाया है कि लिज ट्रस के पहले प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले बोरिस जॉनसन दावेदारी पेश कर सकते हैं.
Rishi Sunak- भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक ने प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था और कुछ समय के लिए उनके सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा गया था. कंजर्वेटिव पार्टी की लीडरशिप के चुनाव में वे ट्रस से चुनाव हार गए थे. लेकिन अब लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद उनका नाम अगले पीएम की रेस में आगे बताया जा रहा है.
Penny Mordaunt- 49 साल की मॉर्डंट ने भी बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद हुए कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के चुनाव में भाग लिया था लेकिन हार के बाद ब्रिटेन की संसद के निचले सदन की नेता बन गईं. एक बार फिर इनको उम्मीदवार माना जा रहा है.
Ben Wallace- 52 साल के डिफेंस सेक्रेटरी वालेस (जो एक पूर्व सैनिक भी हैं) को जॉनसन की जगह लेने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच पहली पसंद माना जाता था. लेकिन उन्होंने इस पद के लिए अनिच्छा जाहिर की थी और कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर के चुनाव में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि वह पीएम पद की रेस में ट्रस का समर्थन कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने सैन्य खर्च बढ़ाने का वादा किया था. हालांकि ट्रस के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वालेस मन बदल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)