ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुआलालंपुर: कोरोना से उबर रहे मलेशिया में धूमधाम से मनाई गई 'ईद'

मलेशिया में कम होते कोरोना मामलों के बीच मनाई गई ईद.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलेशिया के मुसलमानों ने सोमवार को ईद-उल-फितर मनाया. साथ ही देश में कोरोना मामलें में गिरावट जारी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों को समाप्त करने के बाद कुआलालंपुर में सड़कों, मॉल और बाजारों में रमजान के अंत और ईद अल-फितर की छुट्टियों की शुरूआत का जश्न मनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

सोमवार को एक टेलीविजन भाषण में, किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने लोगों से कहा कि आप सभी के लागातार प्रयास से कोरोना की सीरीज तोड़ने में मदद निली है, अब सभी ईद समारोह को बढ़िया से मनाएं.

उन्होंने कहा, हम अपने देश को कोरोना मुक्त करने की लड़ाई में कई बाधाओं और चुनौतियों से गुजरे हैं. मैं आप सभी से सरकार की सलाह और अच्छी स्वास्थ्य सेवा का अभ्यास जारी रखते हुए ईद मनाने का आह्वान करता हूं.

राष्ट्र के नाम एक अलग संबोधन में प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने कहा कि मलेशियाई लोगों ने पिछले दो वर्षों में महामारी की चुनौतियों का सामना करने में अपनी ताकत साबित की है और अब वे एक बार फिर उत्सव की खुशियों का आनंद ले सकते हैं.

इस्माइल साबरी ने लोगों को आत्म-अनुशासन का अभ्यास जारी रखने के लिए भी याद दिलाया क्योंकि वे ईद-उल-फितर मना रहे हैं, भले ही कई प्रतिबंधों में ढील दी गई हो लेकिन सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.

कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में रहने वाले 34 वर्षीय आरिफ नक्विद्दीन आखिरकार दो साल के व्यवधान और सख्त प्रतिबंधों के बाद विस्तारित परिवार के साथ उत्सव मना पाए हैं.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×