ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदीव ने चेताया- हमारे अंदरूनी मामलों में दखल न दे भारत

मालदीव ने एक बार फिर भारत के प्रति बेहद रूखा रवैया अपनाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मालदीव ने एक बार फिर भारत के प्रति बेहद रूखा रवैया अपनाया है. मालदीव ने भारत को ऐसी किसी कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है, जिससे देश में राजनीतिक संकट सुलझाने में दिक्कत की आशंका हो.

भारत की ओर से मालदीव में आपातकाल की मियाद बढ़ाने पर चिंता जताने के बीच मालदीव ने यह बयान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बयान दिया मालदीव सरकार ने

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की सरकार ने भारत सरकार की ओर से जारी सार्वजनिक बयानों पर गौर किया है, जिसमें मालदीव के मौजूदा राजनीतिक संकट पर ‘तथ्यों और जमीनी हकीकत की अनदेखी' की गई है. मंत्रालय ने कहा कि भारत का यह कहना तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाना है कि आपातकाल की मियाद में 30 दिनों की बढ़ोतरी असंवैधानिक है.

उसने कहा कि भारत ने अपने बयान में मालदीव के संविधान और कानून की अनदेखी की है.

‘‘इस बात में कोई शक नहीं है कि मालदीव अपने इतिहास के सबसे मुश्किल दौरों में से एक से गुजर रहा है. लिहाजा, यह अहम है कि भारत समेतअंतरराष्ट्रीय समुदाय में मित्र और साझेदार देश ऐसी किसी कार्रवाई से दूर रहें, जिससे देश के सामने मौजूद हालात को सुलझाने में दिक्कत पैदा होती हो.’’
विदेश मंत्रालय, मालदीव  

बयान में ये भी कहा गया, "मालदीव सरकार भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ करीबी तौर पर मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है, ताकि उनकी चिंताएं दूर की जा सकें.''

मालदीव ने एक बार फिर भारत के प्रति बेहद रूखा रवैया अपनाया है
मालदीव की सत्ता पर राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की पकड़ और मजबूत हुई
(फाइल फोटो: Reuters)
0

क्या कहा था भारत ने

मालदीव में आपातकाल की मियाद बढ़ाने पर नाखुशी जाहिर करते हुए भारत ने गुरुवार को कहा था कि वह ऐसा करने के लिए मालदीव की संसद के पास कोई ठोस वजह नहीं देखता और वह मालदीव के हालात पर नजर रख रहा है.

मालदीव में आपातकाल की अवधि 30 दिन बढ़ाने की राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की सिफारिश संसद से स्वीकार कर लिए जाने पर भारत ने ‘गहरी निराशा' जाहिर की थी और इसे ‘चिंता का विषय' करार दिया था.

मंगलवार को मालदीव की संसद ने देश में आपातकाल की समय सीमा 30 दिनों के लिए बढ़ा दी थी, जिससे देश की सत्ता पर राष्ट्रपति यामीन की पकड़ और मजबूत हो गई.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मालदीव में आपातकाल बढ़ाये जाने से भारत निराश, अमेरिका नाखुश

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×