ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदीव में आपातकाल बढ़ाये जाने से भारत निराश, अमेरिका नाखुश  

राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की सिफारिशों को मंजूर करते हुए मालदीव में आपातकाल की अवधि 30 दिन के लिए बढ़ा दी गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने बुधवार को कहा कि मालदीव की सरकार की ओर से अपने संविधान का उल्लंघन करते हुए आपातकाल को 30 दिनों तक बढ़ाए जाने से वह बेहद निराश और चिंतित है. दूसरी ओर, अमेरिका ने मालदीव सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई और राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा विदेश मंत्रालय ने

भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मालदीव की संसद मजलिस ने जिस तरह से अपने संविधान का उल्लंघन करते हुए आपातकाल की अवधि को आगे बढ़ाया है, वह चिंता का विषय है. मंत्रालय ने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने में देरी और न्यायपालिका समेत लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को निलंबित करना जारी रखने से मालदीव में सामान्य स्थिति बहाल होने में और देरी हो सकती है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से और संविधान के तहत काम करने की अनुमति दी जाए.

इससे पहले भारत ने मंगलवार को भी कहा था कि उसे उम्मीद है कि मालदीव समयसीमा खत्म होने के बाद आपातकाल को फिर नहीं बढ़ायेगा और जल्द लोकतंत्र और कानून के शासन की राह पर लौटेगा. मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 5 फरवरी 2018 को अपने देश में आपातकाल की घोषणा की और इसकी अवधि मंगलवार शाम खत्म हुई थी.

अमेरिका भी नाखुश

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की सिफारिशों को मंजूर करते हुए मंगलवार को देश में आपातकाल की अवधि 30 दिन बढ़ाये जाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा-

अमेरिका इस खबर से खफा है कि मालदीव के राष्ट्रपति यामीन ने देश में आपातकाल की अवधि 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अमेरिका राष्ट्रपति यामीन से आपातकाल को खत्म करने और कानून व्यवस्था बरकरार रखने, संसद और न्यायपालिका को पूर्ण और उचित कार्रवाई करने की इजाजत देने, मालदीव की जनता के संविधान की ओर से दिए गए अधिकारों को बहाल करने और मालदीव के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार बाध्यताओं और प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की अपील करता है.
हीथर नोर्ट, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतदान के बाद हुआ फैसला

मालदीव की इंडिपेन्डेन्ट समाचार वेबसाइट की खबर में बताया गया कि ये फैसला सांसदों के मतदान के बाद लिया गया. मतदान के लिए केवल 38 सांसद मौजूद थे. आपातकाल की अवधि समाप्त होने से पहले ही मतदान हुआ. संविधान के मुताबिक, मतदान के लिए 43 सांसदों की जरूरत होने के बावजूद केवल 38 सांसदों ने मतदान कर दिया.

वेबसाइट के मुताबिक, सभी 38 सांसद सत्ताधारी दल के थे और उन्होंने आपातकाल की अवधि बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी. जबकि विपक्ष ने मतदान का बहिष्कार किया. अब देश में आपातकाल 22 मार्च तक जारी रहेगा.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - चीन ने कहा, मालदीव में न घुसे सेना, फिर चुपके से भेज दी अपनी नेवी

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×