पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा लाहौर की कोट लखपत जेल के बाहर मरियम नवाज को गिरफ्तार कर लिया गया. मरियम यहां अपने पिता से मिलने पहुंची थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम को गुरुवार सुबह 11 बजे चौधरी शुगर मिल्स मामले में एनएबी द्वारा समन किया गया था, मगर वह ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुईं. इसके बाद भ्रष्टाचार रोधी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मरियम नवाज पर क्या है आरोप?
मरियम नवाज से पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के अधिकारियों ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ की थी.
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने चौधरी शुगर मिल (सीएसएम) में उनके संदिग्ध लेन-देन पर बुधवार को पूछताछ की. मरियम इसमें प्रमुख हिस्सेदार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरियम ने 45 मिनट तक चली पूछताछ में बताया कि पनामा पेपर मामले की जांच के लिए बने संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट में सभी जानकारी मौजूद हैं.
NAB ने मरियम को जारी किया था समन
एनएबी ने मरियम को आठ अगस्त को दोबारा पेश होने हो कहा था. साथ ही सीएसएम में उनकी हिस्सेदारी के अलावा ब्रिटेन के नागरिक शेख जकाउद्दीन,सऊदी अरब के नागरिक हनी अहमद जमजून और यूएई के नागरिक सईद सैद बिन जबार अल सुवेदी और नसीर अब्दुल लूताह से अपने वित्तीय संबंध की जानकारी देने को कहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2018 में सरकार की आर्थिक निगरानी इकाई ने चौधरी शुगर मिल लिमिटेड में अरबों पाकिस्तानी रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)