ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक पर PM मोदी के कमेंट से तिलमिलाया पाकिस्तान

मोदी के बयान से आहत पाकिस्‍तान ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में नहीं बदल जाता. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर 2016 में भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान को गलत और बेबुनियाद करार दिया है. मोदी के बयान से आहत पाकिस्‍तान ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में नहीं बदल जाता.

लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ' प्रोग्राम के दौरान मोदी ने बुधवार को कहा था कि भारत ने इस सैन्य अभियान के बारे में पहले पाकिस्तान को सूचित किया और फिर मीडिया और अन्‍य लोगों को बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि इससे पहले कि भारत को पता चले, हमें पाकिस्तान को फोन करके बता देना चाहिए. हम उन्हें सुबह 11 बजे से ही फोन कर रहे थे, लेकिन वे फोन पर आने से भी डर रहे थे. 12 बजे हमने उनसे बात की और उसके बाद भारतीय मीडिया को बताया.''

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘'सर्जिकल स्ट्राइक का भारत का दावा गलत और आधारहीन है.''

अखबार ‘डॉन' के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में तब्दील नहीं हो जाता.''

0

पाकिस्‍तान ने उठाया कुलभूषण जाधव का मुद्दा

पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद फैलने वाली मोदी की टिप्पणी पर मोहम्मद फैसल ने दावा किया कि यह मामला उलटा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कुलभूषण जाधव भारत सरकार के प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है.''

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में पिछले साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) का दरवाजा खटखटाया था. ICJ ने सजा की तामील पर रोक लगा दी थी. भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से बंधक बनाकर पाकिस्तान ले जाया गया.

(इनपुट भाषा से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×