ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-ट्रंप मुलाकात से पहले पाक के खिलाफ बिल, भारत को ‘ड्रोन’ गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात पर दुनिया भर की निगाह टिकी हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले दो वरिष्ठ अमेरिकी सांसदों ने बिल पेश किया. इसमें पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंधों में कटौती की मांग की गई है.

रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस सदस्य टेड पोए और डेमोक्रेटिक सांसद रिक नोलान की ओर से पेश किए गए इस विधेयक में पाकिस्तान को गैर नाटो साझेदार का दर्जा खत्म करने की अपील की गई है. पाकिस्तान को यह दर्जा साल 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तरफ से दिया गया था ताकि अलकायदा और तालिबान के खिलाफ अमेरिकी अभियान में इस्लामाबाद की मदद मिल सके.

उनका कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में नाकाम रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टेड पो ने अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, पाकिस्तान के हाथ में अमेरिकी खून लगा है और इसके लिए पाकिस्तान को जवाबेदह ठहराया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा

सालों से पाकिस्तान ने ‘बेनेडिक्ट अरनॉल्ड ‘ साझेदार के तौर पर काम किया है. ओसामा बिन लादेन को पनाह देने से लेकर तालिबान का सहयोग करने तक, पाकिस्तान ने उन आतंकवादियों पर सार्थक ढंग से कार्रवाई करने से इनकार किया है जो विरोधी विचारधाओं को नुकसान पहुंचने की कोशिश करते हैं.
बार बार पाकिस्तान ने अमेरिका के सद्भाव का लाभ उठाया है और यह दिखाया कि वह अमेरिका का मित्र और साझेदार नहीं है. सच्चाई यह है कि पिछले 15 सालों में हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर भेजे हैं उससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और हमें अधिक सुरक्षित बनाने में कुछ नहीं किया गया.
रिक नोलान, डेमोक्रेटिक सांसद

‘गार्जियन ड्रोन’ की बड़ी डील को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात से ठीक पहले अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन मानवरहित ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की नजर से पासा पलटने वाला माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की पहली बैठक होगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये सौदा दो से तीन अरब डॉलर का होगा.

सूत्रों ने कहा कि इस फैसले के बारे में विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार और मैन्युफैक्चरर को अवगत करा दिया है. यह ऐसी पहली डील है जो अमेरिका ने किसी गैर नाटो सदस्य देश के साथ की है.

भारतीय नौसेना ने खुफिया, निगरानी के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ड्रोन की पिछले साल मांग की थी. ये 50,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है और 27 घंटे तक हवा में रह सकता है.
0

मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर दुनिया की निगाहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात पर दुनिया भर की निगाह टिकी हुई है. उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और आथर्कि संबंधों को मजबूत करने पर मुख्य जोर होगा. पीएम वहां 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की ये पहली बैठक होगी. आतंकवाद का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों सहित कई अहम मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की उम्मीद है. मोदी शनिवार से शुरु हो रही तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत 25 और 26 जून को अमेरिका का दौरा करेंगे.

स्वागत की तैयारी

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि अमेरिका पीएम मोदी के दौरे का इंतजार कर रहा है, ये दौरा अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा. वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले विदेश सचिव जयशंकर अमेरिकी विदेश सचिन रेक्स टिलरसन से मुलाकात करेंगे, यह मुलाकात शुक्रवार को ही होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×