ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: हॉटडॉग न खाने पर बेटे की हत्या करने पर महिला को 19 साल की जेल

हॉटडॉग नहीं खाने पर बेटे की हत्या करने के मामले में महिला को 19 वर्ष की जेल

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में हॉटडॉग खाने से मना करने पर अपने दो वर्षीय बेटे की हत्या करने के मामले में कंसास राज्य की एक महिला को 19 वर्षों से ज्यादा जेल की सजा सुनायी गयी है।

एलिजाबेथ वुलहीटर नामक इस महिला ने पिछले वर्ष मई में अपने बेटे एंथनी बन की हत्या कर दी थी।

‘विचिटा ईगल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस वर्षीय वुलहीटर के ऊपर हत्या का एक और बाल उत्पीड़न के दो आरोप थे। उन्हें 19 वर्ष पांच महीने की जेल की सजा सुनायी गयी है।

महिला के बेटे एंथनी ने हॉटडॉग खाने से मना कर दिया था। इसपर मई 2018 में महिला ने उसे बुरी तरह पीटा था जिसके दो दिनों बाद बच्चे की मौत हो गयी।

वुलहीटर का कहना है कि उसने बच्चे को हॉटडॉग खाने से मना करने पर मारा था लेकिन उसके बाद उसने सुना कि उसका पुरुषमित्र लुका डाइल बच्चे की और पिटाई कर रहा था।

हत्या के जुर्म में 49 साल की जेल की सजा काट रहे डाइल ने बच्चे को पीटने की बात से इनकार किया है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×