ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 60 लोगों की हुई मौत

दो आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गये. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दो आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को इन हमलों को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में अधिक सहयोग का वादा किया था. उसके अगले ही दिन ये धमाके नाइजीरिया के एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में हुए. बताया जा रहा है कि हमला को अंजाम देने वाले दोनों युवक थे.

0

रेडक्रास ने 26 के मरने की पुष्टि की

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस की शुरुआती जांच में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं. घायलों में से 11 की हालत नाजुक है.

लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 37 शव लाये गये हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है. एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, ‘‘कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. वहां और शव परिवारों द्वारा लाये जा रहे हैं.''

इससे पहले 24 अप्रैल को नाइजीरिया के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने अलग अलग हमले में 21 लोगों की हत्या कर दी थी.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट, 20 की मौत, 30 घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×