ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुगर मिल घोटाला: पाकिस्‍तान के पूर्व PM नवाज शरीफ गिरफ्तार

एनएबी ने पहले से ही चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चौधरी शुगर मिल घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. नवाज शरीफ के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था.

डॉन न्यूज के मुताबिक, लाहौर ब्यूरो की एक टीम ने कोट लखपत जेल में शुक्रवार की सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें फिजिकल रिमांड के लिए कोर्ट ले जाया गया. शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में पहले से जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनएबी ने पहले से ही चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर हैं.
एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री/खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस तरह से शेयर की खरीद और बिक्री के बाद मरियम नवाज साल 2008 में मिलों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं. बताया जाता है कि मरियम के पास 1.2 करोड़ से अधिक के शेयर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×