ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में सियासी भूचाल- बजट सेशन रद्द, PM करेंगे देश को संबोधित

नेपाल सरकार की आपात कैबिनेट बैठक में बजट सत्र रद्द करने का फैसला लिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल में सियासी हलचल तेज होती दिख रही है. प्रधानमंत्री केपी ओली लगातार अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को पीएम ओली ने कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले राष्ट्रपति विद्या भंडारी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने मौजूदा सियासी घमासान को लेकर उनसे चर्चा की. इसके बाद सरकार की तरफ से बुलाई गई आपात कैबिनेट बैठक में मौजूदा बजट सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपी ओली लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं और कई नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि ओली ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.

इसी बीच बताया गया है कि प्रधानमंत्री ओली नेपाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं. इस संबोधन में वो खुद पर लग रहे आरोपों को लेकर देश की जनता से बात कर सकते हैं.

भारत के खिलाफ बयानबाजी

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ माहौल तब बनना शुरू हुआ जब उन्होंने संसद में विवादित नक्शा पास किया. जिसमें भारतीय इलाकों को नेपाल में दिखाया गया था. उनकी सरकार गिरने के कगार पर पहुंच चुकी है. ओली ने अपनी सरकार गिराने की कोशिश करने का भारत पर आरोप लगाया था. अब देश के नाम संबोधन में वो एक बार फिर भारत पर आरोप लगा सकते हैं.

हालांकि ओली की भारत विरोधी बयानबाजी को लेकर नेपाल के बड़े नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसे गलत बता रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×