ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल के पीएम केपी ओली की कुर्सी खतरे में, आपात बैठक बुलाई

कम्युनिस्ट पार्टी के को-चेयरमैन पुष्प कमल दहल और कई सीनियर नेताओं ने पार्टी की बैठक में ओली के इस्तीफे की मांग की .

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी खतरे में है. जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है, बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केपी सरकार विवादों में हैं. उनके विरोधी उनका इस्तीफा मांग रहे हैं. ओली ने इससे पहले अपनी सरकार गिराने की कोशिश करने का भारत पर आरोप लगाया था .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को हुई एक बैठक में सीनियर नेताओं ने ओली के इस्तीफे की मांग की थी. नेताओं का कहना है कि ओली अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के कुछ नेताओं कहना है कि भारत के को लेकर ओली का बयान न तो राजनीतिक तौर पर ठीक था न ही कूटनीतिक तौर पर. प्रचंड ने रविवार को प्रधानमंत्री के उस बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था- भारत उन्हें हटाने की साजिश रच रहा है.

कम्युनिस्ट पार्टी के को-चेयरमैन पुष्प कमल दहल और कई सीनियर नेताओं ने पार्टी की बैठक में पीएम ओली के इस्तीफे की मांग की .

मीडिय रिपोर्ट्स के चीन के उकसावे की वजह से ओली भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं. वैसे खबरें तो ऐसी भी हैं कि इस वक्त पर चीन ने भी उनका साथ छोड दिया है.

ये भी पढ़ें- भारत ने की थी बातचीत की पेशकश,अब नेपाल को बनाना है माहौल: रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×