ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान सुनामी का वायरल वीडियो चीन की बाढ़ का बताकर हो रहा है शेयर

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पानी के तेज बहाव में कई कारों के बह जाने का एक वायरल वीडियो चीन का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा, "चीन में असामान्य रूप से तेज बारिश से केंद्रीय और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में विनाशकारी बाढ़ आई है. एक्सपर्ट्स को डर है कि Yangtze नदी पर मौजूद Three Gorges डैम अपनी पूरी क्षमता के करीब है और फट सकता है."

हालांकि असल में ये वीडियो 2011 में जापान में आई सुनामी का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

दावा

कई यूजर ने इस वायरल वीडियो को चीन में हाल में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया.

जब तक ये आर्टिकल लिखा गया था, तब तक वीडियो शेयर करने वाले एक फेसबुक पेज Hingminashi Eikhoi ने इस पर 15,700 व्यूज कमा लिए थे.

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया, जहां इसे 28,200 व्यूज मिले.

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी
0

कई यूजर ने वीडियो को इस दावे के साथ भी शेयर किया,

"चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है"

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी
वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

हमें क्या मिला?

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी.

वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करने से हमें 'dadarprabhadevi.in' नाम का फेसबुक पेज मिला. इस पेज ने 2016 में ये वीडियो अपलोड किया था और कैप्शन दिया था, "जापान सुनामी की डरावनी बाढ़ वीडियो."

तब से वीडियो पर 12 लाख व्यूज और 3000 लाइक आ चुके हैं.

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

YouTube पर 'Japan Tsunami' कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूजर 'John9612' की अपलोड की हुई वीडियो मिली, जिसका टाइटल था, "2011 Japan Tsunami: Ishinomaki [stabilized with Deshaker]"

यूजर ने वीडियो के असली सोर्स को लिंक कर रखा था, जो कि 'Takuro Suzuki' नाम का एक और यूजर है. Takuro Suzuki ने 18 दिसंबर 2011 को ये वीडियो "Ishinomaki Tsunami Tsunami Japan 3.11/2011" टाइटल के साथ अपलोड किया था.

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

बाढ़ की लोकेशन के साथ एक और कीवर्ड सर्च करने पर हमें जापान की न्यूज साइट FNN का YouTube चैनल मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इसे Ishinomaki Gas Inc के Koichi Abe ने अपने ऑफिस की छत से रिकॉर्ड किया था.

हमें इसकी सही लोकेशन गूगल मैप्स पर भी मिली. वीडियो में दिख रहे तीन नीले टॉवर सैटेलाइट तस्वीरों में भी देखे जा सकते हैं.

वीडियो असल में जापान में 2011 में आई सुनामी का है, जिसमें काफी तबाही हुई थी

साफ है कि जापान सुनामी की वीडियो को चीन में हाल में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×