पाकिस्तान में इस साल जुलाई के अंत तक आम चुनाव हो सकते हैं. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 25 से 27 जुलाई के बीच आम चुनाव कराने की सिफारिश की है.
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन को एक रिपोर्ट सौंपी है और उनसे प्रस्तावित तिथियों में से एक को चुनाव के दिन के तौर पर तय करने का अनुरोध किया है.
31 मई को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल
फिलहाल पाक में सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) सरकार का कार्यकाल 31 मई को खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग ने इस देखते हुए चुनाव कराने का फैसला किया है. हालांकि राष्ट्रपति की अनुमति के बाद ही चुनाव की तिथि फाइनल होगी.
कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए हो रही बातचीत
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों के बारे में मशविरा भी चल रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने विपक्षी नेता खुर्शीद शाह के साथ इस मामले पर पिछले हफ्ते एक बैठक भी की थी. इस संबंध में अंतिम बैठक मंगलवार को होने की उम्मीद है. बैठक से पहले अब्बासी ने पीएमएल (एन) नेताओं नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ से रविवार को मुलाकात की और पद के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)