ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, BSF से कहा-जवाबी गोलीबारी रोक दें

पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर पाकिस्तानी जवान सहम गए हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की तरफ से जारी जवाबी गोलाबारी रोकने की ‘अपील' की है. इस बात की जानकारी बीएसएफ की तरफ से दी गई है.

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में सीमा के दूसरी ओर एक जवान की मौत हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने ये कार्रवाई रोकने की अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान

बीएसएफ ने 19 सेकंड का एक थर्मल इमैजिनरी फुटेज भी जारी किया है. इसमें बिना उकसावे के सीमा पार से गोलीबारी किए जाने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान नजर आ रहा है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू बीएसएफ फॉर्मेशन को फोन किया और गोलीबारी रोकने की अपील की.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 6 जवान शहीद, 1 की हालत गंभीर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलाबारी की गई जिसके बाद उन्हें माकूल जवाब दिया गया. इस पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से यह अपील की है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तानी ठिकानों पर बीएसएफ के जवानों की जवाबी गोलीबारी में भारी नुकसान हुआ है.

दो BSF जवानों की हुई थी मौत

पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, बिना किसी उकसावे के हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान मारे गये थे. जम्मू क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं में कई आम लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये हैं.

जम्मू कश्मीर में इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और गोलाबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. सीमा पार से गोलीबारी की हुई 700 से अधिक घटनाओं में 18 सुरक्षा कर्मियों सहित 38 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान को सूचना देने वाली पूर्व राजनयिक को 3 साल की सजा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×