ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan Election: इमरान समर्थित निर्दलियों का 'शतक', नतीजों की समीक्षा में जुटे नवाज

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में त्रिशंकु संसद की आशंका जताई जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार, 8 फरवरी को संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इसके बाद से लगातार मतगणना जारी है. हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. पाकिस्तान में त्रिशंकु संसद की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने दोनों बड़े राजनीतिक दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पर बढ़त प्राप्त कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक के नतीजे क्या कहते हैं?

चुनाव समाप्त होने के करीब 48 घंटे बाद 256 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इमरान खान की पार्टी PTI समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 100 सीटों के साथ सबसे आगे हैं. नवाज शरीफ की पार्टी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं तीसरे नंबर पर 54 सीटों के साथ PPP है. अभी 265 सीटों में से 9 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं.

इस बीच नवाज शरीफ और एक AI मैसेज के जरिए इमरान खान अपनी-अपनी जीत की घोषणा कर चुके है. हालांकि अभी तक पाकिस्तान चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर पूरे नतीजे जारी नहीं किए हैं.

पाकिस्तान आम चुनाव की मतगणना में हो रही पर धांधली के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. चुनाव में गड़बड़ी के दावों के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के समर्थकों ने देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है.

PML- N परिणामों की समीक्षा में जुटी

PML-N सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पार्टी इस बारे में सोच रही है कि वह अपने पारंपरिक गढ़ों से क्यों हार गई है, उन्होंने कहा कि पार्टी इसके प्रति "असंवेदनशील या बेखबर" नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, PML-N चुनाव परिणामों पर आत्मनिरीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रही है.

क्या है सरकार बनाने का फॉर्मूला?

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी राजनीतिक विश्लेषक जैगम खान का कहना है कि शुरूआती परिणामों की घोषणा के बाद दो संभावित रास्ते नजर आ रहे हैं. पहला, संभावित रास्ता एक गठबंधन की सरकार है. जिसमें PTI को छोड़कर सभी राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं. जिनमें दो सबसे बड़े राजनीतिक दल, PML-N और PPP के साथ ही MQM, जमात-ए-इस्लामी और अन्य शामिल होंगे.

वहीं जानकारों की मानें तो पाकिस्तान में सरकार बनाने का एक और रास्ता है, लेकिन उसकी संभावना कम है, हालांकि तकनीकी रूप से संभव है. दूसरा रास्ता यह है कि PPP और PTI साथ मिलकर सरकार बना ले. PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की हैं.

0

नवाज शरीफ किससे मिलाएंगे हाथ ?

PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने अपने "विजयी" भाषण में संकेत दिया है कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर शरीफ ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी अब गठबंधन सरकार बनाने के लिए भुट्टो-जरदारी परिवार के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ बातचीत कर रही है क्योंकि उनकी पार्टी अकेले स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रही है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा, "आपने वोट देकर सच्ची आजादी की बुनियाद रख दी है. मैं आपको इलेक्शन 2024 जीतने पर मुबारकबाद पेश करता हूं. लंदन प्लान आपके वोट की वजह से फेल हो गया."

बिलावल भुट्टो का स्टैंड क्या है ?

इस बीच, PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने सरकार बनाने को लेकर किसी भी पार्टी से वार्ता से इनकार किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक निजी चैनल जियो न्यूज़ से बातचीत में बिलावल भुट्टो ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर PML-N, PTI या किसी भी अन्य पार्टी से बातचीत नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, "हम सभी चुनावी क्षेत्रों में मतगणना पूरा होने और नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं."

बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव नियमों के तहत, निर्दलियों को आधिकारिक अधिसूचना के बाद किसी पार्टी में शामिल होने के लिए तीन दिन का समय होगा या वो एक समूह या ब्लॉक भी बना सकते हैं और अपनी स्वतंत्रता बरकरार रख सकते हैं.

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए. एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं. जबकि 70 सीटें आरक्षित होती हैं - जिनमें से 60 महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित होती हैं. पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 134 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×