ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan: पूर्व PM इमरान खान को लगा झटका, चुनाव आयोग से नामांकन पत्र खारिज

पाकिस्ताम के पूर्व पीएम इमरान खान ने लाहौर की दो सीटों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान का नेशनल असेंबली (एनए) निर्वाचन क्षेत्र लाहौर और उनके गृह शहर मियांवाली से नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रांतीय चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 8 फरवरी 2024 को होने वाले आगामी चुनावों से पहले लाहौर के एनए-112 और मियांवाली के एनए-89 निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ पहले से कई केस हैं. विशेष रूप से 9 मई के दंगों से संबंधित, जिसमें उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी और अन्य सहित वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे हैं.

एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने फैसले का आधार बताते हुए कहा, "पीटीआई संस्थापक को दोषी ठहराया गया है."

GEO न्यूज ने बताया, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के मियां नसीर द्वारा उठाई गई आपत्तियों में तोशाखाना मामले में खान की पांच साल की अयोग्यता का उल्लेख किया गया था, जिसमें चुनावी निकाय ने उन्हें चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 167 के तहत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया था.

आपत्ति में कहा गया, "पीटीआई संस्थापक के प्रस्तावक और अनुमोदक एनए-112 से नहीं हैं."

PTI के उपाध्यक्ष का नामांकन पत्र भी खारिज

अलग से इमरान खान के अपने गढ़ मियांवाली से नामांकन पत्र को भी इसी कारण से खारिज कर दिया गया था. यहां से वह पिछला चुनाव जीत चुके हैं.

इसके अलावा, चुनाव आयोग ने मुल्तान के एनए-150, पीपी-218 और थारपारकर के एनए-214 से पीटीआई के उपाध्यक्ष कुरेशी के नामांकन पत्रों को भी खारिज कर दिया.

इस बीच, पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता हम्माद अजहर का नामांकन पत्र पीपी-172 से खारिज कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×