ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में बॉलीवुड-हॉलीवुड की फिल्मों पर बैन, जानिए क्या है वजह

पाकिस्तान में भारतीय और दूसरी विदेशी भाषाओं की फिल्मों को सिनेमाघरों में दिखाने पर रोक लगा दी गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान ने भारतीय और दूसरी विदेशी भाषाओं की फिल्मों को सिनेमा हॉल में दिखाने पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान ने ये फैसला हमेशा के लिए नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए ही लिया है. ईद के दौरान पाकिस्तान में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, ईद से दो दिन पहले से लेकर छुट्टियों के दो हफ्ते बाद तक भारतीय और विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन और स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध रहेगा. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये कदम पाकिस्तान फिल्म प्रदर्शकों, वितरकों और निर्माता कंपनियों के आग्रह पर उठाया गया है.

इस रोक के दौरान पाकिस्तान में कोई भी सिनेमाघर ईद की छुट्टियों के दौरान भारतीय फिल्में नहीं दिखा पाएगा. ये छुट्टियां आम तौर पर चार दिनों तक चलती हैं जो नई पाकिस्तानी, बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के कारोबार के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती हैं.

पाकिस्तान फिल्म प्रदर्शन संगठन के एक दूसरे अधिकारी ने अधिसूचना प्राप्ति की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना ईद-उल-अजहा (बकरीद) की छुट्टियों के दौरान भी लागू रहेगी, जो अगस्त के आखिर या सितंबर के आस पास पड़ती हैं.

बता दें, जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई हैं. वहीं अगले हफ्ते 1 जून को करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होगा. अब जाहिर है कि ये दोनों फिल्में पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 25 से 27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×