पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में एएनपी नेता हारून बिलौर समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कम से कम 65 लोग घायल हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) की तरफ से आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान हुआ. पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने उस वक्त खुद को उड़ा लिया जब बिलौर समर्थकों को संबोधित करने जा रहे थे.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस विस्फोट में एएनपी नेता बिलौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्होंने वहां दम तोड़ दिया. 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में हारून बिलौर प्रांतीय सीट से एएनपी उम्मीदवार थे.
हारून बिलौर के पिता और एएनपी के सीनियर नेता बशीर अहमद बिलौर की मौत भी आत्मघाती हमले में ही हुई थी. साल 2012 में पेशावर में पार्टी की एक बैठक के दौरान तालिबान के हमलावरों ने आत्मघाती हमले किए थे. जिसमें बशीर की मौत हो गई थी.
घायलों को पास के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम मौजूद है. इससे पहले 2007 में पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में वहां की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भी मौत हो गई थी.
इमरान खान ने हमले की निंदा की
इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान ने राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सिक्योरिटी की मांग की है.
खान ने ट्वीट कर कहा- “हारून बिलौर और 2 अन्य एएनपी कार्यकर्ताओं की मौत से काफी दुख पहुंचा है और पेशावर में एएनपी मीटिंग के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में सुरक्षा दी जानी चाहिए.” इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को 10 और उनकी बेटी को 7 साल की सजा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)