पेंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) में दुनिया के कुछ सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली लोगों के सीक्रेट डील्स और विदेशी “ऑफशोर अकाउंट्स” में छिपी संपत्ति के खुलासे का दावा किया गया है. इसमें वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और राष्ट्राध्यक्षों सहित 35 वैश्विक नेताओं के गुप्त विदेशी संपत्ति के पर्दाफाश की बात कही जा रही है.
इसके साथ ही 330 से अधिक नेताओं और पॉप स्टार शकीरा और पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर जैसे हस्तियों का नाम भी जांच में शामिल हैं.
11.9 मिलियन लीक हुए डॉक्युमेंट्स की जांच कर सामने आये पेंडोरा पेपर्स की मानें तो पनामा, दुबई, मोनाको, स्विटजरलैंड और केमैन आइलैंड्स जैसे टैक्स हेवन में “ऑफशोर अकाउंट्स” और ट्रस्ट बनाकर अपनी संपत्ति को पार्क करने का काम किया जा रहा है.
आइये डालते हैं एक नजर उन देशों और वहां के शक्तिशाली लोगों पर जिनका नाम सामने आया है.
व्लादिमीर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति
वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि रूसी महिला स्वेतलाना क्रिवोनोगिख अप्रैल 2003 में कैरेबियाई द्वीप टोर्टोला पर मौजूद एक ऑफशोर कंपनी के माध्यम से मोनाको अपार्टमेंट की मालिक बन गई. उसके कुछ ही हफ्तों बाद उसने एक लड़की को जन्म दिया.
लेकिन इसमें रुसी राष्ट्रपति पुतिन का नाम सामने आ रहा है. क्योंकि उस समय स्वेतलाना राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वर्षों के लंबे सीक्रेट रिलेशनशिप में थी. वाशिंगटन पोस्ट ने यह रूसी इंवेस्टिगेटिव आउटलेट प्रोएक्ट का हवाला देते हुए कहा.
रिपोर्ट ने यह भी दावा किया है कि पुतिन के इमेज-मेकर और रूस के प्रमुख टीवी स्टेशन के सीईओ, कॉन्स्टेंटिन अर्न्स्ट को मास्को में सोवियत युग के सिनेमाघरों और आसपास की संपत्ति को खरीदने और डेवलप करने की छूट मिली थी.
टोनी ब्लेयर, यूके के पूर्व पीएम
पेंडोरा पेपर्स की जांच के बाद मीडिया हॉउसेस ने दावा किया है कि 1997 से 2007 तक यूके के प्रधान मंत्री रहे टोनी ब्लेयर 2017 में एक ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स कंपनी खरीदकर $8.8 मिलियन के विक्टोरियन बिल्डिंग के मालिक बन गए.
यह बिल्डिंग उसी कंपनी की संपत्ति थी और अब यहां उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर का लॉ फर्म चलता है. टोनी ब्लेयर और चेरी ब्लेयर ने बहरीन के उद्योग और पर्यटन मंत्री जायद बिन राशिद अल-जयानी के परिवार से यह कंपनी खरीदी थी.
जांच में दावा किया गया है कि लंदन में इस बिल्डिंग को खरीदने के बजाय कंपनी के शेयरों को खरीदने से ब्लेयर्स को 400,000 डॉलर से अधिक की वेल्थ टैक्स की बचत हुई.
पाकिस्तान कैबिनेट के 2 मंत्री
पेंडोरा पेपर्स की जांच में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के प्रमुख सदस्य, उनकी पार्टी को डोनेशन देने वाले और देश के शक्तिशाली सैन्य जनरलों के परिवार के सदस्यों ने ऑफशोर कंपनियों के माध्यम से लाखों डॉलर का धन स्थानांतरित किया है.
इसमें इमरान खान के कैबिनेट के दो मंत्री - जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही और वित्त मंत्री शौकत तारिन का नाम भी शामिल है.
जांच कंसोर्टियम ने कहा कि डॉक्यूमेंट्स में ऐसा कोई सबूत नहीं है कि इमरान खान खुद किसी ऑफशोर कंपनियों के मालिक हैं.
अब्दुल्ला II , जॉर्डन का राजा
पेंडोरा पेपर्स की जांच में दावा किया गया कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला II ने गुप्त कंपनियों के माध्यम से अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में लगभग 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित की है. इस संपत्ति को 2003 और 2017 के बीच टैक्स हेवन में रजिस्टर्ड फर्मों के माध्यम से खरीदा गया था और इसमें मालिबू, दक्षिणी कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और लंदन की संपत्तियां शामिल हैं.
हालांकि शाही महल ने सोमवार, 4 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका में राजा की निजी संपत्ति कोई रहस्य नहीं है और गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से इसका खुलासा नहीं किया गया था.
नजीब मिकाती, लेबनान के प्रधानमंत्री
लीक हुई फाइलों में यह भी दावा किया गया है कि लेबनान में शीर्ष राजनीतिक और वित्तीय हस्तियों ने ऑफशोर अकाउंट में धन जमा किये हैं.
इनमें लेबनान प्रधान मंत्री नजीब मिकाती, पूर्व पीएम हसन दीब, लेबनान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर रियाद सलामेह, पूर्व राज्य मंत्री और अल मावरिद बैंक के अध्यक्ष मारवान खीरेद्दीन शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)