ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान की धमकी के बाद पाकिस्तानी एयरलाइन PIA ने काबुल की उड़ानें रोकीं

पीआईए का आरोप है कि तालिबानी कमांडर लगाातार उसके कर्मचारियों को परेशान कर रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की सरकार एयरलाइन कंपनी पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA) ने तालिबान (Taliban) से मिली धमकी के बाद काबुल (Kabul) के लिए उड़ानें रोक दी हैं.

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने हाल ही में टिकटों की बढ़ी कीमतों को लेकर पीआईए और काम एयर को धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान ने दी थी धमकी

तालिबान ने पीआईए और काम एयर को टिकटों की कई गुना बढ़ी की कीमतों को लेकर धमकाया था. तालिबान ने दोनों एयरलाइनों से कहा था कि वे इस्लामाबाद के लिए उड़ानों की कीमत 15 अगस्त से पहले की तरह कर दें, नहीं तो उड़ानों को रोक दिया जाएगा.

अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि 15 अगस्त को उनके शासन लागू होने से पहले विमान का जो किराया था. वही फिर से लागू किया जाए. साथ ही उसने यात्रियों से भी ज्यादा कीमत वसूले जाने की जानकारी देने को कहा था.

0
अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद हैं.

PIA के कर्मचारियों को लगातार परेशान कर रहा था तालिबान

पाकिस्तानी मीडिया ने पीआईए के हवाले से दावा किया है कि काबुल की उड़ानें जब से दोबारा शुरू हुई हैं, तालिबानी कमांडर उनके कर्मचारियों को धमका रहे थे.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि पीआईए के अफगानिस्तान में प्रतिनिधि को हाल ही में गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया गया था. बाद में पाकिस्तानी दूतावास के हस्तक्षेप के बाद तालिबान ने उसे छोड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×