ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी-ट्रंप की हुई बात- US में प्रदर्शन, भारत-चीन विवाद पर चर्चा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई है. जिसमें ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका में होने वाले अगले जी-7 समिट के लिए न्योता दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय से ये जानकारी दी गई है. सिर्फ इतना ही नहीं इस बातचीत में पीएम मोदी ने अमेरिका में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों का भी जिक्र किया और इस पर चिंता जताई. पीएम ने कहा कि वो मौजूदा हालात पर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं और इस मामले को जल्द सुलझाने की कामना करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत में कई और मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. कोरोना संकट पर भी दोनों नेताओं ने बात की.

इन दोनों नेताओं के बीच सबसे अहम भारत-चीन मुद्दे को लेकर भी आखिरकार बातचीत हुई है. सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने ट्रंप को जानकारी दी. इससे पहले जब ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात की थी, तब भारत सरकार ने इसे तुरंत खारिज कर दिया था और कहा था कि अप्रैल के बाद पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.

मोदी-ट्रंप की इस बातचीत में चीन के अलावा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) में भी बदलावों को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के बाद की जिंदगी को लेकर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अमेरिका और अन्य देशों के साथ इस समिट (जी-7) को सफल बनाने में काफी खुशी होगी.

इन देशों को न्योता

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट को जून के आखिर से सितंबर तक टालने का ऐलान किया था. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि वो इसमें किन देशों को आमंत्रित करने वाले हैं. ट्रंप ने कहा था कि वो भारत, रूस, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को इस समिट के लिए आमंत्रित करना चाहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×