ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का फ्रांस दौरा: राफेल डील, बैस्टिल डे परेड सहित एजेंडे में क्या-क्या?

PM Modi की फ्रांस यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसका लक्ष्य भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi France Visit) दो दिवसीय फ्रांस दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी गुरुवार 13 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंचेंगे जहां ओरली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जाएगा. 14 जुलाई को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (France's National Day) पर आयोजित होने वाले बैस्टिल डे परेड (Bastille Day Parade) में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसका लक्ष्य भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है.

इस यात्रा की तैयारी के लिए, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था. दिल्ली में वे इस बात की चर्चा करने के लिए आए कि दो दिवसीय यात्रा का एजेंडा क्या होगा और इसके क्या संभावित परिणाम हो सकते हैं.

यह यात्रा टेक्नोलॉजी (हैलिकॉप्टर इंजन), भारतीय नौसेना के लिए राफेल फाटर जेट्स और स्कॉर्पीन पनडुब्बी को लेकर डील पर केंद्रीत होगी.

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का कार्यक्रम

पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ पेरिस में लूवर (Louvre) संग्रहालय जाएंगे, जाहिर है यहां दोनों नेता प्रसिद्ध मोनालिसा पेंटिंग के साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवा सकते हैं. इसके अलावा, पीएम मोदी फ्रांस में रह रहे भारतीयों को भी संबोधित करेंगे, यह कार्यक्रम ला सीन म्यूजिकल (La Seine Musicale) में आयोजित होगा.

ला सीन म्यूजिकल 2017 में खुला था. जहां इस समय फ्रांस में भारतीय दूतावास और संस्कृति मंत्रालय ने भारत के "नमस्ते फ्रांस" महोत्सव का आयोजन किया है.

यात्रा के दौरान, पीएम मोदी 14 जुलाई को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में भी शामिल होंगे. इस अवसर पर ऐसा कभी कभार ही होता है कि किसी विदेशी हस्ती या नेता को इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हो.

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों का 269 सदस्यीय दल बैस्टिल डे परेड में भाग लेगा. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लडाकू जेट फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ चैंप्स एलिसीज पर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति मैक्रॉन अपने आधिकारिक एलिसी पैलेस निवास पर एक निजी डिनर के लिए पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. इस डिनर के दौरान वे वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद औपचारिक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.
0

फ्रांस दौरे का एजेंडा 

  • यह यात्रा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. दोनों नेताओं द्वारा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए एक रोडमैप की रूपरेखा भी तैयार की जा सकती है.

  • बैस्टिल दिवस समारोह में भारतीय सैनिक मार्च में भाग लेंगे और भारतीय राफेल जेट फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे.

  • भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा कि, रक्षा, अंतरिक्ष, लोगों के बीच आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के साथ, अब भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रीत किया जाएगा, जिसमें हाइड्रोजन जैसे ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत भी शामिल हैं.

  • यात्रा के दौरान टेक्नोलॉजी को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे और फ्रांसीसी फर्म SAFRAN के सहयोग से नेक्स्ट जनरेशन के लड़ाकू जेट इंजन को विकसित करना भी एजेंडा का हिस्सा होगा.

  • विशेषज्ञों का कहना है कि पेरिस के हथियार सिस्टम के निर्यात और फ्रांसीसी रक्षा निर्माता नेवल ग्रुप के साथ भारत की पनडुब्बी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए साझेदारी जारी रखने की योजना है.

  • भारत राफेल-एम (समुद्री) लड़ाकू जेट को लेकर भी डील कर सकता है जो आईएनएस विक्रांत के उड़ान डेक से ऑपरेट हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×