भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
चीनी राष्ट्रपती शी जिनपिंग के साथ कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस भारत के लिए रवाना हो गए. मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन गए थे.
संयुक्त आर्थिक अफगान परियोजना पर सहमति
भारत और चीन ने शनिवार को अफगानिस्तान में एक संयुक्त आर्थिक परियोजना पर सहमति जताई. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यहां दो दिवसीय शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच इस पर सहमति बनी. शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद और आतंकवाद पर भी चर्चा हुई.
दूसरे दौर की बातचीत शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शनिवार को वुहान में दूसरे दौर की वार्ता शुरू हो गई. दोनों नेता ईस्ट लेक पर चहलकदमी करते दिखे.
जिनपिंग के साथ मोदी ने किया नौका विहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक में नौका विहार किया. इससे पहले दोनों नेताओं ने ईस्ट लेक के पास भ्रमण किया.
जिनपिंग से मिलकर खुश हुए मोदी
मोदी ने पहले दिन की बातचीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘वुहान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलकर खुश हूं. हमारी वार्ता व्यापक और सार्थक रही. हमने भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.''