ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर’अवॉर्ड 

पीएम मोदी ने कहा, ‘करोड़ों भारतीयों ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है.’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार की ओर से चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए ‘ग्लोबल गोलकीपर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है. ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में दिया गया . उन्हें बिल गेट्स ने यह अवॉर्ड दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अवॉर्ड करोड़ों भारतीयों का सम्मान

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का यह अवॉर्ड लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है, जिन्होंने स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया है. उन्होंने न सिर्फ इस सपने को पूरा किया है, बल्कि इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना लिया.

पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश में 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर इस मिशन से भारत में सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है तो वह हैं यहां की महिलाएं और बच्चे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा

मुझे बताया गया कि ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ग्रामीण स्वच्छता बढ़ने से बच्चों में हृदय रोग कम हो गया है. साथ ही महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स में भी सुधार हुआ है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्वच्छता के अपने लक्ष्य को हासिल करने के करीब है. लेकिन वह दूसरे मिशनों पर भी तेजी से काम कर रहा है. ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के जरिये भारत फिटनेस को प्रमोट कर रहा है. साथ ही बीमारियों की रोकथाम पर पूरा ध्यान दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस के सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स’ फाउंडेशन के इस पुरस्कार पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने पीएम से यह पुरस्कार न लेने की अपील की थी. स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स’ फाउंडेशन भारत की नीतियों को प्रभावित कर रहा है. यह फाउंडेशन भारत में उन्हीं नीतियों को प्रभावित कर रहा है, जिनसे बिल गेट्स के कारोबारी हित जुड़े हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×