प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार की ओर से चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए ‘ग्लोबल गोलकीपर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है. ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में दिया गया . उन्हें बिल गेट्स ने यह अवॉर्ड दिया.
‘अवॉर्ड करोड़ों भारतीयों का सम्मान’
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का यह अवॉर्ड लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है, जिन्होंने स्वच्छ भारत का सपना पूरा किया है. उन्होंने न सिर्फ इस सपने को पूरा किया है, बल्कि इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना लिया.
पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश में 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर इस मिशन से भारत में सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है तो वह हैं यहां की महिलाएं और बच्चे.
पीएम मोदी ने कहा
मुझे बताया गया कि ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ग्रामीण स्वच्छता बढ़ने से बच्चों में हृदय रोग कम हो गया है. साथ ही महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स में भी सुधार हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्वच्छता के अपने लक्ष्य को हासिल करने के करीब है. लेकिन वह दूसरे मिशनों पर भी तेजी से काम कर रहा है. ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के जरिये भारत फिटनेस को प्रमोट कर रहा है. साथ ही बीमारियों की रोकथाम पर पूरा ध्यान दे रहा है.
आरएसएस के सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स’ फाउंडेशन के इस पुरस्कार पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने पीएम से यह पुरस्कार न लेने की अपील की थी. स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स’ फाउंडेशन भारत की नीतियों को प्रभावित कर रहा है. यह फाउंडेशन भारत में उन्हीं नीतियों को प्रभावित कर रहा है, जिनसे बिल गेट्स के कारोबारी हित जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें : भारत के पिता हैं मोदी, रॉकस्टार हैं मोदीः डोनाल्ड ट्रंप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)